भारतीय सितार वादक अनुष्का शंकर इस बार भी ग्रैमी अवॉर्ड्स से चूक गई। संगीत के क्षेत्र में दिए जाने वाले इन अवॉर्ड्स के लिए अनुष्का को बेस्ट म्यूजिक एल्बम कैटेगरी में उनके एल्बम `लैंड ऑफ गोल्ड` के लिए नामांकित किया गया गया था। इस बार उनका छठी बार नामांकन था। इस कैटेगिरी में वायलिन वादक यो यो मा के एल्बम `सिंग मी होम` को अवॉर्ड दिया गया। इस एल्बम में यो यो मा और भारतीय तबला वादक संदीप दास ने जुगलबंदी की है , उनको भी ये पुरस्कार मिला।
संदीप दास ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘जब ऐसी चीजें होती हैं तो हम पर इसका सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि हमने विभिन्न देशों का बहुत कुछ अपनाया है. वर्तमान में, मुझे लगता है कि हम और संगीत बनाते रहेंगे तथा और प्रेम फैलाते रहेंगे.’’ संदीप लाल कुर्ता पहन कर भारतीय परिधान में इस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे।