मॉडल और एक्ट्रेस सना मकबूल (31) ने ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का खिताब जीत लिया है। शुक्रवार (2 अगस्त) रात हुए ग्रैंड फिनाले में सना ने रैपर नैजी को हराकर बाजी मारी। होस्ट अनिल कपूर ने विजेता का नाम घोषित किया। सना को विजेता के तौर पर ट्रॉफी और 25 लाख रुपए मिले। फिनाले में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव अपनी अपकमिंग फिल्म ‘स्त्री 2’ के प्रमोशन के लिए आए थे। ट्रॉफी जीतने के बाद सना जबरदस्त इमोशनल हो गईं और सेट पर मौजूद अपनी मां को गले लगा लिया। फिनाले में सना को सपोर्ट करने के लिए उनकी बहन और कथित बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेड्डी भी मौजूद थे।
श्रीकांत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सना के साथ एक सेल्फी शेयर की है, जिसमें सना ट्रॉफी पकड़े दिख रही हैं। नेजी फर्स्ट और एक्टर रणवीर शौरी सैकंड रनरअप रहे। टॉप 5 फाइनलिस्ट में से कृतिका मलिक और साई केतन राव पहले ही बाहर हो गए थे। सना ने नैजी के साथ ट्रॉफी शेयर करते हुए फोटो खिंचवाई। शो में सना, नैजी के साथ उनकी दोस्ती, रणवीर के साथ उनके मस्ती-मजाक भरे रिश्ते और यूट्यूबर शिवानी कुमारी के साथ बहसबाजी के चलते सुर्खियों में रहीं।
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में चंद्रिका दीक्षित, पायल मलिक, अरमान मलिक, दीपक चौरसिया, लवकेश कटारिया, पौलौमी दास, विशाल पांडे, शिवानी कुमारी, नीरज गोयत, मुनीषा खटवानी ने भी भाग लिया था। बता दें कि शो में आने से पहले सना टीवी पर ‘कितनी मोहब्बत है 2’ और ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ समेत कई शो में काम कर फैंस का दिल जीत चुकी थीं। सना ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ की भी कंटेस्टेंट रही थीं। उन्होंने साल 2014 में तेलुगु फिल्म ‘दिक्कुलू चूडाकु रमैया’ से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। वैसे सना ने साल 2011 में अपने करिअर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी।
सना की नेट वर्थ की बात करें तो जागरण टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी अनुमानित संपत्ति लगभग 2 करोड़ रुपए के आस-पास है। सना के पिता मुंबई से हैं और मां केरल की हैं। सना ने मुंबई से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। उल्लेखनीय है कि ‘बिग बॉस ओटीटी’ का पहला सीजन दिव्या अग्रवाल ने जीता था। पिछले साल ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विजेता मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव थे।
सना ने कहा, मुझे पहले कई बार बिग बॉस से ऑफर आया था लेकिन...सना ट्रॉफी जीतने के बाद खुशी से फूली नहीं समा रही थीं। सना ने कहा कि मैं अपनी मां के लिए इन पैसों से कुछ करना चाहती हूं। एक बेटी हमेशा चाहेगी कि वो अपनी फैमिली को सैटल करें। मैं पहले अपनी मां को लाइफ में सैटल करना चाहती हूं क्योंकि मैं शादी के बाद चली जाऊंगी। मैं पैसे अपनी मां को दे दूंगी। मैं पहले दिन से ही ट्रॉफी जीतना चाहती थी और लगातार वही कोशिश कर रही थी।
आज जब मैंने इसे जीत लिया है तो मैं बहुत शुक्रगुजार हूं और मेरे मन में खुद के लिए और ज्यादा रस्पेक्ट बढ़ गई है। घर में हर कोई मेरे ऊपर कमेंट करता रहा पर आज मैंने यह ट्रॉफी जीत कर उन सभी को जवाब दे दिया है। सना ने फिक्स्ड विनर के टैग पर रिएक्शन देते हुए कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। मुझे इन कमेंट्स के कोई फर्क नहीं पड़ता है। सच कहूं तो ‘बिग बॉस’ ने मुझे मेरी पूरी जर्नी में खूब डांट लगाई है।
शो में एक समय ऐसा भी आया था, जब मेरे कॉन्ट्रैक्ट पर भी डिस्कशन किया गया था। मुझे एन्टाइल्ड कहा गया। मुझे वीकेंड का वार में स्पॉट किया गया है। अगर मैं फेवरेट होती तो, मुझसे इतनी नफरत नहीं होती। मुझे कई बार बिग बॉस से ऑफर आया, लेकिन अपनी हेल्थ के कारण मैं इसका हिस्सा नहीं बन सकी, लेकिन मैं आना चाहती थी। मैंने इस मोमेंट को महसूस किया। कई लोगों का सवाल है कि ‘खतरों के खिलाड़ी’ में मैंने अपना पैशन क्यों नहीं दिखाया, लेकिन यह मेरे लिए नया अनुभव है। मैंने शो के आखिरी हफ्ते तक भी यह उम्मीद नहीं की थी कि मैं जीत जाऊंगी।