2 News : बॉडी शेम किए जाने पर सना ने ऐसे दिया ट्रॉलर्स को जवाब, ‘अबीर गुलाल’ बैन होने पर वाणी ने उठाया यह कदम

एक्ट्रेस सना मकबूल ने पिछले साल ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ का खिताब जीता था। इसके बाद सना को काफी शौहरत मिली है। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग में भी खासा इजाफा हुआ है। हालांकि उन्हें हाल ही में सोशल मीडिया पर बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा था। अब इस पर एक्ट्रेस का गुस्सा फूटा है। सना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर ट्रॉलर्स को फटकार लगाई है। दरअसल सना ने अपनी एक फोटो शेयर की थी। इसे देख कुछ यूजर्स ने सना को बॉडी शेम किया था। कुछ लोगों ने कहा था कि सना के गाल मोटे हो गए हैं।

सना ने पलटवार करते हुए वीडियो की सीरीज शेयर की है। इसमें सना ने कहा, “हाय दोस्तों, आप में से बहुत से लोग मुझे बता रहे हैं कि मोटी दिख रही हूं, गाल बाहर आ गया है। सच कहूं तो पहले ये चीज का फर्क पड़ता था लेकिन अब फर्क नहीं पड़ता। ये मेरी बॉडी है और मेरी मर्जी मैं कैसी भी लगूं, मोटी, सूखी, पतली या गुब्बारे की तरह। यह मेरी पसंद है। और मुझे लगता है कि मैं फैब दिखूं और मैं फैब हूं। तो किसी को बोलने से पहले उसके बारे में जान लो कि वो किसी चीज से गुजर रहा हो या कोई मेडिकल कारण हो।”

बता दें 13 जून 1993 को मुंबई में जन्मीं सना ने बतौर मॉडल अपने करिअर की शुरुआत की थी। इसके बाद एक्टिंग की शुरुआत की। टीवी की दुनिया में अपना नाम बनाने के बाद सना ने कई रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया। उन्हें ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ धारावाहिक से पहचान मिली। वह ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में भी नजर आई थीं।

‘अबीर गुलाल’ में पाकिस्तानी एक्टर फवाद आलम के अपोजिट थीं वाणी कपूर

वाणी कपूर, अजय देवगन, रितेश देशमुख की फिल्म ‘रेड 2’ गुरुवार (1 मई) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। बॉक्स ऑफिस पर इसकी शानदार शुरुआत रही। हालांकि वाणी इन दिनों ‘अबीर गुलाल’ को लेकर लाइमलाइट में हैं। इस फिल्म में उनके हीरो पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान है। फिल्म का टीजर भी जारी किया जा चुका है, लेकिन पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा होने से फिलहाल मूवी की रिलीज पर रोक लग गई है।

फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी। वाणी को फवाद के साथ काम करने की वजह से लगातार ट्रॉल किया जा रहा है। अब वाणी ने कुछ ऐसा किया है, जो सोशल मीडिया पर टॉकिंग पॉइंट बना हुआ है। बता दें वाणी ने हमले पर रिएक्शन देते हुए इस घटना की निंदा की थी मगर पाकिस्तानी स्टार्स के बैन पर चुप्पी साध रखी थी। अब वाणी ने इंस्टाग्राम से अचानक फिल्म से जुड़ी सभी पोस्ट हटा दी है। वाणी ने पूर्व में फवाद और फिल्म के मेकर्स के साथ कई तस्वीरें शेयर की थीं।

इसके अलावा ‘अबीर गुलाल’ से जुड़ी कई पोस्ट डाली थी, लेकिन अब इंस्टा पर ये मौजूद नहीं है। वाणी ने ये सारी पोस्ट हटा दी है। यूजर्स पूछ रहे हैं कि क्या विवाद के बाद वाणी ने खुद को ‘अबीर गुलाल’ से अलग कर लिया है। हालांकि इसे लेकर वाणी की तरफ से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है। इस बीच भारत सरकार फवाद समेत पाकिस्तान के तमाम स्टार्स का इंस्टाग्राम ब्लॉक कर चुकी है।