2 News : सना ने पहली बार दिखाया बेटे का चेहरा, ‘कभी अलविदा ना कहना’ को लेकर इस एक्टर ने किया यह दावा

ग्लैमर इंडस्ट्री को टाटा, बाय-बाय कह चुकीं सना खान इन दिनों मदरहुड का लुत्फ उठा रही हैं। सना ने पिछले साल जुलाई में बेटे तारिक को जन्म दिया था। अब हिना ने करीब एक साल बाद अपने बेटे का चेहरा दुनिया को दिखाया है। हिना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। सना इन दिनों परिवार के साथ हज यात्रा पर गई हुई हैं। सना ने वहीं से फैंस को तारिक का चेहरा दिखाया है।

हिना ने हज यात्रा का वीडियो अपलोड किया है, जिसमें तारिक की झलक दिख रही है। तारीक कभी हिना की गोद में बैठा तो कभी पापा के कंधे पर सोता नजर आ रहा है। तारीक को मस्ती करते भी देखा जा सकता है। तारिक की क्यूटनेस सबका दिल जीत रही है। कॉमेडियन भारती सिंह ने कई इमोजी के साथ कमेंट करते हुए लिखा, “क्यूट।” एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने हार्ट इमोजी शेयर की है।

बता दें कि सना ने नवंबर 2020 मंत मुफ्ती अनस सैयद नाम के मुस्लिम धर्मगुरु के साथ निकाह किया था। जुलाई 2023 में सना ने तारिक का स्वागत किया। सना रियलिटी शो 'बिग बॉस 6' से लोकप्रिय हुई थीं। उन्हें सलमान खान की फिल्म 'जय हो' में भी देखा गया था। इसके अलावा हिना ने 'धन धना धन गोल', 'हल्ला बोल', 'वजह तुम हो' और 'टॉयलेट : एक प्रेम कथा' जैसी फिल्मों में भी काम किया है। वह तमिल फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। सना को आखिरी बार साल 2020 में 'स्पेशल ओपीएस' में देखा गया था।

पाकिस्तानी एक्टर तौकीर नासिर ने ‘कभी अलविदा ना कहना’ के लिए कही यह बात

करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' साल 2006 में रिलीज हुई थी। एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर आधारित इस फिल्म में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, प्रीति जिंटा और अभिषेक बच्चन मुख्य रोल में थे। अब एक पाकिस्तानी एक्टर तौकीर नासिर ने फिल्म को लेकर दावा किया है कि यह एक पाक ड्रामा ‘परवाज’ पर बेस्ड है और उनकी भूमिका चुराई गई थी। तौकीर ने पाक यूट्यूब चैनल 'जबरदस्त विद वासी शाह' में इंटरव्यू के दौरान कहा कि 'कभी अलविदा ना कहना' में ‘देव सरन’ बने शाहरुख का किरदार 'परवाज' में मेरे कैरेक्टर की 'सीधी नकल' था।

पूरा कैरेक्टर शाहरुख ने ऐसा का ऐसा ही किया है। मैं तारीफ करता हूं, लेकिन मुझे क्रेडिट देना चाहिए था। करण जौहर को देना चाहिए था। शाहरुख का घायल पैर नाटक में मेरे किरदार से मिलता-जुलता है। वही दाहिना पैर, वही लंगड़ा है। फिल्म के निर्माताओं ने इस किरदार को ग्लैमराइज किया है। फिल्म मशहूर लेखक मुस्तनसार हुसैन तरार की किताब 'परवाज' पर आधारित थी। निर्माताओं ने प्रेरणा के लिए क्रेडिट भी नहीं दिया।