एक्टर चंकी पांडे की बेटी एक्ट्रेस अनन्या पांडे (26) इन दिनों डेटिंग रूमर्स को लेकर चर्चा में हैं। पिछले साल एक्टर आदित्य रॉय कपूर से ब्रेकअप के बाद अनन्या ने पूर्व मॉडल वॉकर ब्लैंको के साथ रिलेशनशिप की अफवाहों के चलते सुर्खियां बटोरीं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में साथ देखे जाने के बाद उनकी डेटिंग की अटकलें लगाई जाने लगीं। दोनों की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए थे, जिसमें वो एक साथ रोमांटिक डांस करते दिखे। हालांकि दोनों ने अभी तक इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है।
अनन्या ने अब फोर्ब्स इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह अगले 5 सालों में शादी करने की सोच रही हैं। अनन्या ने शादी की प्लानिंग शुरू कर दी है। उन्होंने टाइमलाइन भी तैयार की है। अनन्या ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से, अब से 5 साल बाद, मैं खुद को शादीशुदा, खुशहाल, व्यवस्थित घर, बच्चों की योजना बनाते हुए और ढेर सारे कुत्ते पालते हुए देखना चाहती हूं। मैं वास्तव में खुद को अपने गेम के शीर्ष पर देखती हूं।
हमेशा प्रतिस्पर्धा होती है, लेकिन अभी मैं काम करने और अपने काम में बेहतर होने पर ध्यान केंद्रित कर रही हूं। अनन्या के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो वह अब लक्ष्य लालवानी के साथ 'चांद मेरा दिल' में नजर आएंगी। अनन्या की एक फिल्म अक्षय कुमार और आर माधवन के साथ भी आने वाली है। अनन्या की पिछली फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई CTRL थी। इससे पहले अनन्या 'कॉल मी बे' वेब सीरीज में नजर आई थीं।
‘जीना इसी का नाम है’ शो में सुनीता ने किया था गोविंदा को लेकर खुलासादिग्गज एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। दोनों एक साथ जब भी किसी टीवी शो में आते हैं तो महफिल लूट लेते हैं। लोगों को उनके हंसी-मजाक का अंदाज काफी पसंद आता है। उनकी शादी को 38 साल हो चुके हैं। गोविंदा के स्ट्रगल के दिनों में उनकी मुलाकात हुई और फिर कपल ने साल 1987 में शादी कर ली। टीवी शो ‘जीना इसी का नाम है’ में एक दफा गोविंदा को स्पेशल गेस्ट के रूप में बुलाया गया था।
इस एपिसोड में सुनीता भी शो का हिस्सा बनी थीं। तब सुनीता ने गोविंदा संग लव स्टोरी के बारे में बताते हुए कहा कि मेरे जीजाजी ने कहा कि वह लड़कियों को मारते हैं। उन्होंने कहा कि ‘चीची’ से बात मत करना। उन्होंने बताया कि गोविंदा ने अपने कॉलेज में दो लड़कियों को मारा था।
एक को उन्होंने छतरी से मारा और दूसरी लड़की के चेहरे पर गर्म दूध फेंक दिया। इसलिए वे लड़कियों से बिल्कुल बात नहीं करते। मुझे गोविंदा की ये बात काफी पसंद आई और मैंने उनसे मुलाकात और दोस्ती को चैलेंज के तौर पर लिया। इसके बाद हमारी लव स्टोरी शुरू हुई।