सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार के दौरान पुलिस से भिड़ीं संभावना सेठ, बोलीं- मेरे पति को मारा थप्पड़

लाखों दिलों में राज करने वाले एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सिंतबर को 40 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 3 सिंतबर शुक्रवार को साढ़े तीन बजे ओशिवारा श्मशान घाट पर सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार किया गया। सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार के वक्त उनकी मां, बहनें, बहनोई, शहनाज गिल और करीबी रिश्तेदार मौजूद रहे। वहीं, सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार में श्मशान में अंदर जाने को लेकर एक्ट्रेस संभावना सेठ और उनके पति अविनाश द्विवेदी का पुलिस से झगड़ा हो गया। बताया जाता है कि पुलिस दोनों को रोक रही थी। इस पर पुलिसकर्मियों और अविनाश के बीच काफी बहस हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पुलिसकर्मी ने अविनाश को थप्पड़ भी मारा। हालांकि, बाद में मामला शांत हो गया। इसके बाद संभावना और अविनाश को जाने दिया गया।

गुस्से में भड़की हुई थीं संभावना

श्मशान में हुई बहसबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि श्मशान घाट के अंदर खड़ी पुलिस एक्ट्रेस के पति के साथ धक्का-मुक्की कर रही है। इसके बाद एक्ट्रेस खूब जोर-जोर से चिल्ला रही हैं। इस दौरान अविनाश और संभावना पुलिस पर गुस्सा दिखाने लगे। वीडियो में संभावना को ये कहते हुए सुना गया कि एक पुलिसकर्मी ने उनके पति को थप्पड़ मारा है। इसी बीच वहां मौजूद एक शख्स आता है, जो संभावना सेठ से हाथ जोड़कर शांत रहने और सिद्धार्थ के अंतिम दर्शन करने के लिए जाने को कहता है।

गलतफहमी की वजह से हुआ ऐसा

दरअसल, हुआ ये था कि एक्ट्रेस के पति अविनाश रंगीन कपड़ों में थे और उनके हाथ में मोबाइल था। यह देखकर पुलिस को लगा कि वह कोई मीडियाकर्मी हैं। जिसकी वजह से पुलिस ने अविनाश को रोक दिया। इसके बाद अविनाश की पुलिस वालों से बहस हुई और थोड़ी देर में बहस धक्का-मुक्की में बदल गई।