2 News : सामंथा ने बीमारी और ब्रेक पर की खुलकर बात, यूट्यूबर सागर ने एल्विश के खिलाफ दर्ज कराई FIR

साउथ इंडियन एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की पिछली फिल्म ‘खुशी’ थी। वह जल्द ही वरुण धवन के साथ वेब सीरीज ‘सिटाडेल इंडिया’ में नजर आएंगी। सामंथा ने अपना हेल्थ पॉडकास्ट भी शुरू किया है, जहां वह सेहत से जुड़ी बातें करती रहती हैं। सामंथा मायोसाइटिस बीमारी से जूझ रही हैं। सामंथा को साल 2022 में इस बीमारी का पता चला था। उन्होंने इसका इलाज कराने के लिए पिछले साल ब्रेक लिया था।

सामंथा अब काम पर लौट चुकी हैं। सामंथा ने एक हालिया इंटरव्यू में बीमारी और ब्रेक के बारे में बात की। सामंथा ने फेमिना इंडिया के साथ बातचीत में कहा कि मुझे खुद से नफरत होने लगी थी और मेरा सेल्फ कॉन्फिडेंस भी कम हो गया था, लेकिन मैंने हमेशा एक व्यक्ति के रूप में आगे बढ़ने की कोशिश की है। उस विकास के साथ मुझे मेरी इनसिक्योरिटीज और खुद से नफरत किए जाने की गहरी समझ आई। मैंने उन्हें समझा और उसे ठीक करने में कामयाब रहीं।

उन्हें बाहर से ठीक करने की कोशिश करके नहीं, बल्कि अंदर के आघात को ठीक करके जिसे किसी भी बाहरी सुधार की तुलना में ज्यादा ट्रीटमेंट की जरूरत थी। लोग सोच सकते हैं कि सफलता आपको परिभाषित करती है, लेकिन वास्तव में असफलता और हानि आपको परिभाषित करते हैं। यह आपको आपके बेहतर वर्जन से रूबरू कराते हैं। इन गिरावटों और इन नुकसानों ने मुझे एक ऐसा व्यक्ति बना दिया है जिस पर मुझे वास्तव में गर्व है।

एल्विश पर 8-10 लोगों के साथ सागर से मारपीट का आरोप

'बिग बॉस ओटीटी 2' के विजेता एल्विश यादव के खिलाफ यूट्यूबर सागर ठाकुर ने एफआईआर दर्ज कराई है। सागर ने एफआईआर दर्ज कराने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें सागर ने हादसे की कहानी बताते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर से मदद की अपील की है। बता दें कि हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एल्विश 8-10 लोगों के साथ सागर से मारपीट करते नजर आ रहे थे।

सागर ने बताया कि मैं एल्विश को 2021 से जानता हूं, पर पिछले कुछ समय से एल्विश जिस तरह से नफरत फैलाने का काम कर रहे थे, वह मुझे रास नहीं आ रहा था। मैंने एल्विश का एक और पुराना वीडियो शेयर किया, जिस पर उसने मुझे मिलने के लिए पूछा।

मैंने सोचा कि एल्विश मिलकर बात सुलझाना चाह रहे होंगे पर जब मैं स्टोर में पहुंचा तो एल्विश ने 8-10 लड़कों के साथ मिलकर मुझे बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। मेरी रीढ़ की हड्डी भी तोड़ने की कोशिश की और जान से मारने की धमकी भी दी। उन सभी ने शराब पी रखी थी और वो गालियां भी दे रहे थे। यह घटना 8 मार्च की रात साढ़े 12 बजे की है।