‘तलाकशुदा चीज’ बताने पर सामंथा ने ट्रोलर को फटकारा! ‘83’ के लिए रणवीर ने ली यह भारी-भरकम फीस

एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु ने इस साल अक्टूबर में साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे एक्टर नागा चैतन्य को तलाक दे दिया था। तब से ही सामंथा ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। यूजर्स कभी उन पर गर्भपात कराने का आरोप लगाते हैं तो कभी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर निशाना साधते हैं। अब एक शख्स ने सामंथा का मजाक उड़ाते हुए उन्हें 'तलाकशुदा चीज' कह दिया। इससे भड़की सामंथा ने करारा जवाब दे उसकी बोलती बंद करा दी।

दरअसल ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा कि सामंथा एक तलाकशुदा और सैकंड हैंड आइटम है, जिसने एक जेंटलमैन से 50 करोड़ रुपए टैक्स फ्री मनी लूट ली है। इस पर सामंथा ने लिखा-ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति दे। उल्लेखनीय है कि तलाक के बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि नागा ने सामंथा को तलाक के बदले एलुमिनी के तौर पर 200 करोड़ रुपए ऑफर किए थे, लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया था। सामंथा और नागा की शादी 6 अक्टूबर 2017 को गोवा में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से हुई थी।


24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी रणवीर सिंह की फिल्म ‘83’

रणवीर सिंह की फिल्म '83' सिनेमाघरों में 24 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म 1983 के ऐतिहासिक वर्ल्ड कप की जीत पर आधारित है। इसमें रणवीर महान ऑलराउंडर व उस विश्व विजेता भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं। अब चर्चा है कि रणवीर ने फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपए की फीस ली है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर फीस के साथ फिल्म के प्रॉफिट में से भी अपना हिस्सा लेंगे। बॉक्स ऑफिस पर सफलता की बात करें तो रणवीर तेजी से एक बैंकेबल नाम (सफलता दिलाने वाले) बन चुके हैं।

उनके हालिया ट्रैक रिकॉर्ड और फैन फॉलोइंग को देखते हुए यह आश्चर्य की बात नहीं है कि वे डबल फिगर में चार्ज करेंगे। आपको बता दें कि सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसे बड़े कलाकार ज्यादातर प्रोजेक्ट में प्रॉफिट में शेयर का फॉर्मूला अपनाते हैं। इससे पहले एक खबर आई थी कि मेकर्स ने विश्व विजेता टीम के सदस्यों को अपनी कहानियां शेयर करने के लिए 15 करोड़ रुपए दिए हैं। कपिल को 5 करोड़ रुपए दिए गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म 125 करोड़ रुपए में बनी है।