शाहरुख-आमिर के साथ स्वयं पर सलमान का तगड़ा तंज, कपिल शर्मा शो में खुद को भी किया ट्रोल

21 जून से नेटफ्लिक्स पर वापस आ रहा ‘द कपिल शर्मा शो’ का नया सीज़न अपने प्रीमियर से पहले ही दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन चुका है। पहले एपिसोड का टीज़र रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर खूब तारीफ़ें बटोर रहा है, जहां मेहमान सलमान खान ने स्टार्स का जमकर मज़ाक उड़ाया है।

आमिर की शादी और शाह रुख पर सलमान का तंज

प्रोमो की शुरुआत होती है सलमान खान के एंट्री सीन से, जहां वे बताते हैं कि कभी उनका ही प्रोडक्शन हाउस यह शो बनाता था और अब उन्हें खुद मेहमान बुलाया गया है। इसके बाद सलमान ने आमिर खान की शादी पर तंज कसते हुए कहा कि “आमिर जब तक अपनी शादी को एकदम परफेक्ट नहीं बना लेते, चैन से नहीं बैठते।” शाह रुख खान का जिक्र कृष्णा अभिषेक ने करते हुए सलमान की कॉमेडी को और मज़ेदार बनाया।

खुद का भी चुटकियों में किया मज़ाक

सलमान ने ‘सिकंदर’ फिल्म का भी अपना ही मज़ाक बनाया—कहते हैं, “सिकंदर ने तो सब कुछ बदल डाला, पर मुझसे मेरा बिज़नेस प्रभावित हुआ क्या?” इस लाइन पर सेट पर मौजूद सभी लोग ठहाकों से लोटपोट हो उठते हैं।

स्टार कॉम्बो से बढ़ा उत्साह

सलमान के साथ कृष्णा अभिषेक शाह रुख की भूमिका में और सुनील ग्रोवर सलमान के गेटअप में दिखाई देते हैं। इस त्रिकोणीय कॉमिक सिलसिले ने उम्मीदों को और बढ़ा दिया है कि यह एपिसोड नेटफ्लिक्स पर भी हिट साबित होगा।

टीज़र मिला जबरदस्त रेस्पॉन्स

यूट्यूब पर जारी इस प्रोमो को दर्शकों ने खूब सराहा है। सोशल मीडिया पर लोग इसकी कॉमिक टाइमिंग और सेलिब्रिटी ट्रोलिंग का लुत्फ़ उठा रहे हैं। 21 जून को पूरे एपिसोड के साथ यह हसीन जंग और भी मज़ेदार होने वाली है।

सलमान खान द्वारा शाह रुख और आमिर पर चलाया गया जेंटलोरियस ‘रोस्ट’ और खुद का आत्म-आलोचनात्मक अंदाज़ यह शो एक बार फिर कॉमेडी के माहिरों का जमघट साबित करेगा। ‘द कपिल शर्मा शो’ का नया सीजन, 21 जून से सिर्फ नेटफ्लिक्स पर—हंसते-हंसते पेट पकड़ लेना तय है!