
सुपरस्टार सलमान खान 30 साल से भी ज्यादा समय से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ सुर्खियों में रहती है। फैंस सलमान (59) की एक-एक गतिविधि पर नजर रखते हैं और उन्हें बेइंतेहा प्यार करते हैं। हालांकि फिलहाल सोशल मीडिया यूजर्स सलमान की एक बात से खफा हो गए हैं और उन्हें जबरदस्त तरीके से ट्रॉल कर रहे हैं। दरअसल सलमान ने शनिवार (10 मई) रात भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौते पर राहत जताते हुए एक ट्वीट किया, लेकिन इसे उन्होंने बाद में डिलीट कर दिया।
सलमान ने अपने X (ट्विटर) हैंडल पर लिखा था, “थैंक गॉड सीजफायर हो गया…”यूजर्स ने उन्हें सीजफायर पर कमेंट करने के लिए आलोचना की। इसका कारण ये है कि सलमान ने इससे पहले जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले और जवाब में भारतीय सेना की प्रतिक्रिया यानी ऑपरेशन सिंदूर पर एक शब्द नहीं बोला था।
उन्होंने तो सार्वजनिक रूप से इसे लेकर बयान दिया और न ही सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट शेयर की। यूजर्स ने सलमान पर आरोप लगाया कि उन्होंने भारतीय सैनिकों और आतंक के शिकार लोगों के बलिदान और बहादुरी को नजरअंदाज किया। सलमान के ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। सलमान ने इस मामले पर कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण जारी नहीं किया है, न ही उन्होंने कोई नया ट्वीट किया है।
सलमान खान के खिलाफ जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं यूजर्सएक यूजर ने लिखा, “सलमान पाकिस्तान की भलाई के बारे में अधिक चिंतित दिख रहे थे बजाय इसके कि वे भारत के दर्द पर कुछ बोलें।” दूसरे ने लिखा, “सलमान खान ने अपना ट्वीट हटा दिया, पहलगाम पर कोई पोस्ट नहीं की। शाहरुख खान और आमिर खान ने भी भारत पर आतंकी हमले के दौरान चुप्पी साधी।” तीसरे ने कहा, “भारत को सलमान खान का बहिष्कार करना चाहिए।” चौथे ने लिखा, “अगर पाकिस्तान में ब्लास्ट होता तो क्या वो बोलते भारत ने किया-सलमान खान ने 26/11 पर यह ट्वीट करने के बाद डिलीट किया था। पहलगाम पर शून्य ट्वीट।
शाहरुख खान, आमिर खान का भारत पर आतंकी हमला–चुप्पी साधी। हमेशा याद रखें-फाइट बैक इंडिया।” पांचवें ने लिखा, “मैं पिछले 15 साल से सलमान का फैन था, लेकिन आज से मैं उनसे नफरत करने लगा हूं।” छठे ने लिखा, “सलमान पाकिस्तान के साथ शांति चाहता है क्योंकि वह पाकिस्तान की लड़कियों का गुलाम है, वह उनकी नजर में हीरो बनने की कोशिश कर रहा है।” सातवें ने लिखा, “देशभक्ति पर ये केवल फिल्म बनाएंगे, असल में दिखाएंगे नहीं।”