2 News : ‘सिकंदर’ फ्लॉप होने के बाद सलमान बनेंगे आर्मी ऑफिसर, इनसे मिलाया हाथ, पिता बनने को तैयार है ‘छावा’ फेम एक्टर

सुपरस्टार सलमान खान की इस साल ईद पर रिलीज हुई फिल्म ‘सिकंदर’ कोई कमाल नहीं कर पाई। इससे सलमान के साथ उनके फैंस को भी निराशा हुई। ऐसा बहुत कम होता है कि सलमान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं करे। करीब 200 करोड़ रुपए में बनी डायरेक्टर ए.आर मुरुगादास की फिल्म ‘सिकंदर’ का बहुत बुरा हाल हुआ। अब सलमान की आने वाली फिल्म को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। खबरे हैं कि सलमान अपने अगले प्रोजेक्ट में आर्मी ऑफिसर बनने वाले हैं।

बॉलीवुड हंगामा में एक रिपोर्ट छपी है, जिससे पता लगा कि सलमान ने फिल्ममेकर अपूर्व लखिया से बातचीत की है। जॉर्डी पटेल ने सलमान को अपूर्व से मिलवाया। इस वक्त दोनों स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। दरअसल अपूर्व ने कुछ समय पहले ही नॉवेल ‘इंडियाज मोस्ट फियरलेस 3’ के राइट्स खरीदे हैं। सलमान के साथ इसे लेकर चर्चा भी की गई थी। ऐसा भी कहा जा रहा है कि सलमान को इस नॉवेल का आइडिया काफी पसंद आया है। सलमान इस वक्त फिल्म को साइन करने को लेकर सोच रहे हैं। सोर्स के मुताबिक सलमान फिल्म में आर्मी ऑफिसर का रोल प्ले करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

फिल्म साल 2020 में हुई गलवान घाटी में लड़ाई के बैकग्राउंड पर यह आधारित है। ‘सिकंदर’ के फ्लॉप होने के बाद सलमान फिल्म को लेकर काफी फोकस कर रहे हैं। अगर सबकुछ ठीक रहा, तो सलमान इसी साल के सैकंड हाफ तक काम भी शुरू कर देंगे। इस बीच सामने आया है कि सलमान को दो और दिग्गज फिल्ममेकर कबीर खान और अली अब्बास जफर ने भी फिल्म ऑफर की थी।

हालांकि सलमान ने अपूर्व की स्क्रिप्ट को चुना है। सलमान कबीर और अली के साथ काम कर चुके हैं और अभी ऐसे डायरेक्टर के साथ काम करना चाहते हैं, जिसके साथ पहले न दिखे हों। बताया जा रहा है कि सलमान की इस फिल्म में 4 और एक्टर्स होंगे। सलमान 59 साल के हो चुके हैं और पिछले कई सालों से चुनींदा फिल्में ही कर रहे हैं। ऐसे में सलमान को चाहने वालों को उनसे काफी उम्मीदें रहती हैं।

एक्टर विनीत कुमार सिंह और रुचिरा घोरमारे जल्द बनेंगे माता-पिता

ब्लॉकबस्टर मूवी ‘छावा’ के एक्टर विनीत कुमार सिंह के घर जल्द ही खुशियों का आगमन होगा। वे पिता बनने वाले हैं। इसकी जानकारी खुद विनीत ने शेयर की है। यह खबर सामने आने के बाद से उनके फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। वे विनीत को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाइयां और शुभकामनाएं देने में लगे हुए हैं। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। विनीत ‘छावा’ के बाद पिछले दिनों रिलीज हुई सनी देओल की ‘जाट’ में अपने नेगेटिव किरदार को लेकर भी लाइमलाइट में हैं।

विनीत ने HT से बात करते हुए जल्द पिता बनने की बात का खुलासा किया। साथ ही उन्होंने खुशी भी जाहिर की। उन्होंने बातचीत में कहा कि मेरे और मेरी पत्नी के लिए ये बेहद स्पेशल टाइम है और हम इस टाइम को काफी अच्छे से एन्जॉय कर रहे हैं। मैं अपने बच्चे के साथ समय बिताने के लिए काफी बेसब्र हूं। मैं हर पल के लिए अपनी वाइफ के साथ रहना चाहता हूं। विनीत ने 29 नवंबर 2021 को अपने प्रेमिका रुचिरा घोरमारे के साथ शादी की थी।

यह शादी मराठी रीति-रिवाजों से संपन्न हुई थी। दोनों ने अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए। शादी से पहले विनीत और रुचिरा ने लगभग 8 साल तक एक-दूजे को डेट किया था। उल्लेखनीय है कि विनीत इंडस्ट्री के मेहनती एक्टर्स में से एक हैं। ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से लेकर ‘जाट’ तक उन्होंने अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीता है।