सलमान खान ने फ्लॉन्ट किए सिक्स-पैक एब्स, शर्टलेस फोटो ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी — फैंस बोले ‘फिटनेस के बादशाह’

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान हमेशा से ही अपनी फिटनेस और दमदार पर्सनालिटी के लिए चर्चा में रहते हैं। 59 साल की उम्र में भी उनका फिटनेस लेवल कई युवाओं के लिए प्रेरणा है। हाल ही में सलमान ने सोशल मीडिया पर अपनी शर्टलेस तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उनके सिक्स-पैक एब्स और स्टाइलिश अंदाज ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।

सलमान खान का जबरदस्त स्वैग


सलमान ने तस्वीरों के साथ एक दिलचस्प कैप्शन लिखा — “कुछ हासिल करने के लिए कुछ छोड़ना पड़ता है... ये बिना छोड़े है।” फोटो में सलमान सिर्फ पायजामा पहने हुए हैं और उनकी गर्दन में एक चैन नजर आ रही है। उनके टोंड बॉडी और कॉन्फिडेंस ने फैंस का दिल जीत लिया है।

सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें पोस्ट होते ही वायरल हो गईं। फैंस और सेलेब्स दोनों ने ही सलमान के इस फिटनेस अवतार की जमकर तारीफ की।
अर्जुन बिजलानी ने कमेंट किया — “हमेशा इंस्पायरिंग भाई।”
वहीं वरुण धवन ने लिखा — “भाई भाई भाई।”
कई फैंस ने उन्हें ‘फिटनेस आइकन’ और ‘बॉडी गोल्स’ बताया।

वर्क फ्रंट पर सलमान खान

फिल्मों की बात करें तो सलमान खान पिछली बार ‘सिकंदर’ में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना भी थीं। हालांकि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर खास सफलता नहीं मिली। इस वक्त सलमान लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ को होस्ट कर रहे हैं, जहां उनकी करिश्माई मौजूदगी और मजेदार बातचीत दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।

रियल लाइफ में भी दिलचस्प बने रहते हैं भाईजान


हाल ही में सलमान काजोल और ट्विंकल खन्ना के शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में नजर आए थे, जहां उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई मजेदार और इमोशनल किस्से साझा किए।

आने वाली फिल्म — ‘बैटल ऑफ गलवान’

अब सलमान खान अपनी अगली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने लद्दाख में कुछ सीन फिल्माए और उसी दौरान उन्हें हल्की चोट भी लगी। बावजूद इसके, उन्होंने शूटिंग पूरी की — जैसा कि उनके फैंस जानते हैं, सलमान कभी पीछे नहीं हटते।