सलमान खान (Salman Khan), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) स्टारर फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) को लेकर लोगों के बीच काफी बज बना हुआ है। इस फिल्म के रिलीज का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वहीं, इस बीच फिल्म की शूटिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस का एक्साइटमेंट पहले से भी ज्यादा बढ़ गया है
सेट से लीक हुआ ये वीडियो एक कमरे का लग रहा है जिसमें चारों तरफ धुआं ही नजर आ रहा है। वीडियो में इमरान हाशमी में देखे जा सकते हैं। यह सिर्फ 22 सेकंड का वीडियो है लेकिन इसने फैंस के एक्साइटमेंट लेवल को और बढ़ा दिया है। सामने आया ये वीडियो सलमान के फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।
बता दें, ‘टाइगर 3’ कबीर खान की टाइगर फिल्म्स की तीसरी सीरीज है। एक था टाइगर पहला पार्ट था जो साल 2012 में रिलीज हुआ था। जबकि दूसरा पार्ट टाइगर जिंदा है साल 2017 में रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। अब फैंस को सलमान की फिल्म के इस तीसरे पार्ट से भी काफी उम्मीदें हैं। सलमान ‘टाइगर 3’ के अलावा 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।