बिग बॉस 12: रोशमी-कृति की जोड़ी बनी घर की पहली कैप्टन, वही टास्क के दौरान श्रीसंत ने शिवाशीष को बोली गाली

रिएलिटी शो 'बिग बॉस Bigg Boss' सीजन 12 Season 12 के चौथे दिन भी घर में हंगामा और झगड़े होना जारी रहा। दिन की शुरुआत में ही बिग बॉस ने घरवालों को बता दिया था कि आज घर के नए कैप्टन के चुनाव के लिए कैंप्टेंसी टास्क होगा। हालांकि कैंप्टेंसी टास्क की शुरुआत से पहले बिग बॉस ने घरवालों को बड़ा झटका भी दिया। दोपहर 12.30 बजे बिग बॉस ने कैप्टेंसी टास्क का एलान करते हुए कहा कि पहली टास्क के कैंसिंल होने की वजह से कैप्टन बनने के लिए कोई भी कंटेस्टेंट दावेदार नहीं बन पाया है। हालांकि टास्क में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं का प्रदर्शन अच्छा था, इसलिए कैप्टन बनने का पहला मौका उन्हें दिया जा रहा है। घरवालों द्वारा कैप्टेंसी टास्क खत्म करने के बाद रोशमी-कृति की जोड़ी इस सीजन की पहली कैप्टन बनने में कामयाब रही। यह तो हम सभी जानते है बिग बॉस के घर में कोई टास्क हो और घरवालों के बीच में तू-तू में-में न हो तो ऐसा हो नहीं सकता, टास्क के दौरान श्रीसंत और शिवाषीश के बीच झगड़ा भी हुआ। जिसके बाद गुस्से में आकर श्रीसंत ने शिवाषीश को अपशब्द कहे। हालांकि बाद में श्रीसंत ने माफी मांगते हुए कहा कि वह किरदार में होने की वजह से अपशब्द बोल गए।

रोशमी-कृति ने ऐसे जीता कैंप्टेंसी टास्क

वही अगर कैंप्टेंसी टास्क की बाद की जाये तो बिग बॉस ने 'राजकुमार अनूप की दुविधा' टास्क का एलान किया था और कैंप्टेंसी के दावेदारों को इन्हें इम्प्रेस करने को कहा गया। इस टास्क में राजकुमार को राजकुमारियों को गुलाब देने का काम दिया गया। इसके साथ ही बिग बॉस ने एलान किया कि टास्क के अंत में जिस राजकुमारी के पास ज्यादा गुलाब होंगे वह कैप्टन बनने में कामयाब होगी। बिग बॉस ने टास्क के अंत में जसलीन से कहा कि वह दोनों दावेदारों के गुलाब को गिने। जसलीन के गिनती करने पर दीपिका के पास एक गुलाब मिला, जबकि कृति-रोशमी के पास 7 गुलाब थे। दीपिका की तुलना में ज्यादा गुलाब होने की वजह से रोशमी-कृति की जोड़ी घर की पहली कैप्टन बनने में कामयाब रही।

आज के एपिसोड में दिखाया गया कि बिग बॉस ने घरवालों से कालकोठरी सजा पाने के लिए कंटेस्टेंट्स के नाम चुनने को कहा है। इसके साथ ही कालकोठरी के एक हिस्से में रोमिल-निर्मल और करणबीर को जाते हुए दिखाया गया। इससे ये कंफर्म हो गया कि कल इन तीनों कंटेस्टेंट्स को कालकोठरी की सजा मिलने वाली है।