पंजाबी-कैनेडियन सिंगर-रैपर एपी ढिल्लों ने मुंबई में बुधवार (16 अगस्त) देर रात अपनी वेबसीरीज 'एपी ढिल्लों : फर्स्ट ऑफ ए काइंड' की स्क्रीनिंग रखी। इसमें टेलीविजन, पंजाबी फिल्मों व बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की। हालांकि सबकी नजरें सलमान खान और रणवीर सिंह पर टिकी थीं। दोनों की शानदार बॉन्डिंग ने फैंस का दिल जीत लिया।
सोशल मीडिया पर इन सितारों से सजी महफिल के कई वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं। सलमान व रणवीर ने एपी ढिल्लों के साथ पोज मीडिया के सामने दिए। मस्ती मजाक के माहौल में सलमान काफी खुश दिखाई दिए। एनर्जी से भरपूर रणवीर ने भी बहुत मजा किया। रणवीर इस इवेंट में खास अंदाज में पहुंचे।
जहां ढिल्लों ने पूरा लुक कलरफुल रखा था तो वहीं रणवीर फुल ऑफ व्हाइट लुक में पहुंचे। सलमान खान कैजुअल लुक में दिखे। उन्होंने ब्लैक जीन्स के साथ सिंपल टीशर्ट कैरी की थी। इस मौके पर एक्ट्रेल मलाइका अरोड़ा, एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर, ढिल्लों की गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री बनिता संधू, एमसी स्टेन, अवनीत कौर, बादशाह सहित कई पंजाबी सिंगर भी मौजूद थे।
आपको बता दें कि एपी ढिल्लों : फर्स्ट ऑफ ए काइंड, ढिल्लों के जीवन पर आधारित बहुप्रतीक्षित डॉक्यूमेंट्री है, जो जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर के लिए तैयार है। यह ढिल्लों के अब तक के सफर पर केंद्रित है, जो मूल रूप से पंजाब के अमृतसर के रहने वाले हैं।
‘ड्रीम गर्ल’ की हीरोईन नुसरत भरूचा ने कही दिल की बातआयुष्मान खुराना की साल 2019 में आई कॉमेडी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में उनके साथ एक्ट्रेस नुसरत भरूचा थीं। अब 25 अगस्त को फिल्म का सीक्वल 'ड्रीम गर्ल 2' सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। इस बार निर्माताओं ने नुसरत की जगह एक्ट्रेस अनन्या पांडे पर भरोसा जताया। नुसरत फिल्म में कास्ट न किए जाने से निराश हैं।
नुसरत ने ई टाइम्स के साथ बातचीत में फिल्म के लिए संपर्क न किए जाने पर निराशा जाहिर की। नुसरत ने कहा कि मैं 'ड्रीम गर्ल' का हिस्सा थी और मैं पूरी टीम को बहुत पसंद करती हूं। ये सिर्फ वही बता पाएंगे कि उन्होंने मुझे 'ड्रीम गर्ल 2' में कास्ट क्यों नहीं किया। इसकी कोई वजह नहीं है और इसका कोई जवाब नहीं है। मैं एक इंसान हूं तो जाहिर है, यह दुखी करता है। यह गलत है।
मैं उस टीम के साथ काम करने को मिस करती हूं। मैंने फिल्म का ट्रेलर देखा है और मुझे वह बिल्कुल सही लगा। ट्रेलर अच्छा है और कॉमेडी में जो बेहतरीन होता है, वो है। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म आयुष्मान, अनन्या और डायरेक्टर राज शांडिल्य के लिए बेहतरीन साबित हो। खास बात ये है कि 25 अगस्त को ही नुसरत की फिल्म ‘अकेली’ भी रिलीज होगी।
पहले फिल्म 18 अगस्त को रिलीज होनी थी, लेकिन सेंसर बोर्ड की अनुमति लेने में समय लग गया। उल्लेखनीय है कि 'ड्रीम गर्ल' ने बॉक्स ऑफिस पर 140 करोड़ रुपए की कमाई की थी। ‘ड्रीम गर्ल 2’ में अन्नू कपूर, परेश रावल, विजय राज, राजपाल यादव, असरानी, मनोज जोशी भी हैं।