पिछले कई महीनों से मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की चर्चा चल रही है। हाल ही में फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन के होने की खबर कंफर्म की गई थी। अब प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने फैंस को एक और सुपरस्टार संजय दत्त की एंट्री की न्यूज दी है। साजिद ने इसका ऐलान करते हुए अपने ट्विटर (एक्स) अकाउंट पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वे ‘संजू बाबा’ के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, “एनजीईफैमिली यह घोषणा करते हुए रोमांचित है कि संजय दत्त Housefull 5 परिवार में शामिल हो रहे हैं! पागलपन से भरी एक और रोमांचक यात्रा का इंतजार है। साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल 5 को तरुण मनसुकानी डायरेक्ट कर रहे हैं।” इसी के साथ साजिद ने लिखा, “संजय दत्त मेरी जर्नी की शुरुआत से ही मेरे परिवार की तरह हैं। वह ना सिर्फ महान सुपरस्टार है बल्कि उन गुणों का उदाहरण जो उन्हें बेहतरीन इंसान बनाता है। उन्होंने मुझे हमेशा सम्मान दिया और अब हाउसफुल 5 में हम एक साथ काम करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।”
साजिद की पोस्ट पर संजय ने रिएक्शन दी है। संजय ने लिखा, “मैं साजिद को उन दिनों से जानता हूं जब वो असिस्टेंट के रूप में काम करते थे। अपनी मेहनत से आज वो सबसे बड़े निर्माताओं में से एक बन गए हैं। साजिद मेरे लिए परिवार की तरह हैं और पिछले कुछ सालों में मेरी दोस्ती मजबूत हुई है। मैं उनके साथ हाउसफुल 5 में काम करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं और आने वाले सालों में उनके साथ कई और प्रोजेक्ट में काम करने की आशा करता हूं।”
गौरतलब है कि ‘हाउसफुल 5’ साल 2010 में आई साजिद खान के डायरेक्शन में बनी ‘हाउसफुल’ का 5वां सीक्वल है, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। फिल्म की शूटिंग अगस्त से यूके में शुरू होगी। ऐसे में साजिद फिल्म की स्टारकास्ट फाइनल करने में लगे हुए हैं। ‘हाउसफुल 5’ अगले साल 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
महमूद के बेटे लकी अली ने मुस्लिम होने को लेकर जताई पीड़ाअपने जमाने के दिग्गज कॉमेडियन रहे दिवंगत महमूद के बेटे मकसूद महमूद अली उर्फ लकी अली ने अपने अब तक के करिअर में कई यादगार गाने गाए हैं। फिलहाल वह अपने गाने के बजाय एक पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं। सिंगर लकी ने ट्विटर (एक्स) पर जो कुछ लिखा है उसे पढ़कर लोग हैरान हैं। लकी ने शुक्रवार (12 जुलाई) को पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “आज दुनिया में मुस्लिम होना एक अकेलापन है। पैगंबर की सुन्नत का पालन करना एक अकेलापन है, आपके दोस्त आपको छोड़ देंगे, दुनिया आपको आतंकवादी कहेगी।”
फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है कि लकी ने ऐसी पोस्ट क्यों की। हालांकि लोग सोशल मीडिया के माध्यम से इस पर काफी रिएक्शन दे रहे हैं। बता दें कि लकी ने कई शानदार गाने गाए हैं। साल 1996 में एल्बम 'सुनो' रिलीज करने के बाद से ही लकी ने लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बना ली थी। साल 2000 में आई ऋतिक रोशन की डेब्यू फिल्म 'कहो ना प्यार है' का गाना ‘एक पल का जीना’ से उन्हें रातों-रात शोहरत मिली थी।
वे एक्टिंग में भी हाथ आजमा चुके हैं। 65 साल के लकी फिलहाल शोबिज की दुनिया से दूर बेंगलुरू में रहते हैं और किसान हैं। वे ऑर्गेनिक खेती करते हैं। हाल ही उन्होंने विद्या बालन और प्रतीक गांधी पर फिल्माया गाना 'तू है कहां' गाया था, जोकि फिल्म 'दो और दो प्यार' का है।