फिल्ममेकर साजिद खान मनोरंजन जगत का जाना-पहचाना नाम है। उन्होंने कई फिल्में और शो प्रोड्यूस और डायरेक्ट की है। कोरियाग्राफर व डायरेक्टर फराह खान के भाई साजिद पर साल 2018 में तब खबरों में आए थे जब ‘मीटू मूवमेंट’ के तहत आरोप लगे थे। साजिद पर कई महिलाओं ने हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे। इसके बाद साजिद ने ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बना ली थी। अब साजिद ने बताया कि इस सबने उन पर कितना प्रभाव डाला। साजिद ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में कहा कि पिछले 6 सालों में मैंने कई बार अपनी जिंदगी खत्म करने के बारे में सोचा।
ये बहुत ही बुरा दौर था। मेरे पास कोई काम नहीं था, इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन से क्लीयरेंस मिलने के बाद भी। इस दौर में मुझे अपना घर बेचना पड़ा और किराये के अपार्टमेंट में रहना पड़ा क्योंकि मेरे पास कोई काम नहीं था। मैं बहुत ही ढीठ था, इसलिए मैं लोगों को गलत तरीके से परेशान करता था। जब भी मुझे एहसास होता तो मैं माफी भी मांग लेता था लेकिन जब काम रुकता है तो आप अपनी जिंदगी को लेकर सवाल करने लगते हो। मैं काफी शांत हो गया। अब मैं सिर्फ सर्वाइव करने के लिए काम करना चाहता हूं।
मैं हर परिस्थिति में साइलेंट रहना चूज करता हूं क्योंकि मेरी मां ने सिखाया था साइलेंस गोल्डन है। उल्लेखनीय है कि जब साजिद पर आरोप लगे थे तब वे फिल्म ‘हाउसफुल 4’ में काम कर रहे थे। उन्होंने बीच में ही फिल्म छोड़ दी थी। इसके कुछ समय बाद साजिद को ‘बिग बॉस 16’ में देखा गया था। साजिद ने कहा कि मैंने ‘हाउसफुल 4′ इसलिए छोड़ दी, क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि तारीखों में फेरबदल हो। मेरा मामला मीडिया द्वारा एकतरफा ट्रायल था। मैंने कभी महिलाओं का अपमान नहीं किया और मैं कभी नहीं करूंगा। मेरी मां ने मुझे जेंडर इक्वैलिटी (लैंगिक समानता) में विश्वास दिलाना सिखाया। मुझे नहीं पता था कि मेरे शब्दों की मुझे इतनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।
राजीव को दिल की समस्या एल्कोहॉल एडिक्शन की वजह से हुई थी : खुशबू‘राम तेरी गंगा मैली’ फेम एक्टर राजीव कपूर का साल 2021 में निधन हो गया था। उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था। राजीव की दोस्त एक्ट्रेस खुशबू सुंदर ने उनके बारे में बात की है। खुशबू ने विकी लालवानी के साथ बातचीत में कहा कि राजीव को दिल की समस्या एल्कोहॉल एडिक्शन की वजह से हुई थी। सबको पता था कि कुछ अनर्थ हो सकता है। कई कोशिशों के बाद भी वे लोग राजीव की मदद नहीं कर पाए। राजीव ठीक नहीं थे। उन्हें घुटने में काफी दिक्कत थी। इसके लिए वे कई सर्जरी करवा चुके थे। दुर्भाग्य से कोई आराम नहीं मिला।
हम सबको पता था कि चिम्पू ठीक नहीं हैं। जब चिम्पू का निधन हुआ तो मैं बॉम्बे में थी। मुझे बोनी कपूर ने उनकी मौत की खबर दी थी। उन्होंने फोन करके कहा कि चिम्पू नहीं रहे। यह मेरे लिए बुरे झटके की तरह था। मैंने राजीव से उनके निधन से एक दिन पहले बात की थी। कोविड के दौरान जब उन्हें फीवर था, तो बीमार होने के बाद भी वे पहले की ही तरह थे। वे अपनी सेहत को हल्के में ले रहे थे और जल्द मिलने का वादा किया था।
निधन के इतने सालों बाद भी मुझे लगता है कि राजीव साथ हैं। मैंने अब तक राजीव का नंबर भी डिलीट नहीं किया है। उन्होंने मुझे कई चीजें सिखाई थीं। मैं जैसे वॉक करती हूं उन्हें पसंद नहीं था तो उन्होंने मुझे बिना आवाज करे हील्स में वॉक करना सिखाया। बता दें राजीव दिवंगत एक्टर राज कपूर के बेटे थे।