सेहत में सुधार के बाद सायरा बानो हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, घर में कर रही हैं आराम, इन्होंने दी जानकारी

ट्रेजेडी किंग के नाम से मशहूर दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस सायरा बानो को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वे अब अपने घर लौट आई हैं। सायरा के करीबी फैमिली फ्रेंड फैजल फारूकी ने यह जानकारी दी। 77 वर्षीय सायरा को 28 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ, हाई ब्लड प्रेशर और हाई शुगर के कारण खार के हिंदुजा हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। उनकी नाजुक हालत को देखते हुए कुछ दिन उन्हें आईसीयू में भी रखा गया। फैजल ने एक न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा कि सायराजी अब ठीक हैं। उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वे घर वापस भी आ गई हैं और आराम कर रही हैं। आप सभी की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद।

पति दिलीप कुमार के निधन से टूट गई हैं सायरा

गुरुवार को डॉक्टर ने बताया था कि सायरा को एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम है। उन्हें एंजियोग्राफी कराने की सलाह दी गई थी। दिलीप कुमार के निधन के बाद डॉक्टर ने बताया था कि सायरा बानो ने उनसे कहा, भगवान ने मेरे जीने की वजह छीन ली। साहब के बिना, मैं कुछ भी नहीं सोच पाऊंगी। सब लोग, कृपया प्रार्थना करें। सायरा और दिलीप का 55 साल का साथ रहा। शादी के समय सायरा की उम्र 22 साल थी।


सायरा ने 1961 में जंगली फिल्म से किया था बॉलीवुड में डेब्यू

उल्लेखनीय है कि दिलीप कुमार का लंबी बीमारी के बाद 7 जुलाई को 98 साल की उम्र में निधन हो गया था। 'सगीना' और 'गोपी' सहित कई फिल्मों में एक साथ काम करने वाली दिलीप-सायरा की जोड़ी ने वर्ष 1966 में शादी की थी। दोनों के बीच उम्र का लंबा फासला था। सायरा ने वर्ष 1961 में शम्मी कपूर के साथ सुपरहिट फिल्म 'जंगली' से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 'ब्लफ मास्टर', 'झुक गया आसमान', पूरब और पश्चिम, 'आई मिलन की बेला', पड़ोसन, 'प्यार मोहब्बत', 'विक्टोरिया नंबर 203', 'आदमी और इंसान', 'रेशम की डोरी', 'शागिर्द' और 'दीवाना' जैसी कई फिल्मों में काम किया।