सैफ ने पूरा किया इस फिल्म का लखनऊ शेड्यूल, करीना ने शेयर की बैड पर चिल कर रहे बाप-बेटे की फोटो

एक्टर सैफ अली खान इन दिनों अपनी फिल्म 'विक्रम वेधा' को लेकर चर्चा में हैं। सैफ ने हाल ही में इसका लखनऊ शेड्यूल पूरा किया है। उन्होंने करीब 19 दिनों तक लगातार शूटिंग की। सैफ ने शूटिंग की फोटो शेयर कर इसकी घोषणा की। फोटो में मजाकिया अंदाज में नजर आ रहे सैफ ने डायरेक्टर पर बंदूक तानी हुई है। इस दौरान फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने मेकर्स व सैफ की तस्वीर शेयर कर शूटिंग के समापन को लेकर घोषणा की।

पुष्कर और गायत्री द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सैफ के साथ ऋतिक रोशन और राधिका आप्टे भी हैं। फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'विक्रम वेधा' आर. माधवन और विजय सेतुपति स्टारर फिल्म का हिंदी रीमेक है। माधवन और विजय की एक्शन-थ्रिलर 2017 में रिलीज हुई थी। फिल्म में माधवन ने विक्रम नामक एक पुलिस इंस्पेक्टर और विजय ने वेधा नामक एक गैंगस्टर व ड्रग तस्कर की भूमिका निभाई थी। निर्देशन पुष्कर और गायत्री ने ही किया था।


करीना द्वारा शेयर की गई फोटो पर कंगना ने दी यह रिएक्शन

एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर अली खान की तस्वीर शेयर की है। इसमें सैफ ब्रेकफास्ट करते हुए और तैमूर ड्राइंग करते हुए दिख रहे हैं। सैफ और तैमूर बेड पर चिल करते नजर आए। नीले रंग की टी-शर्ट और पायजामा पहने सैफ फोन पर स्क्रॉल करते हुए नाश्ते का आनंद ले रहे हैं। तैमूर नोटबुक में तल्लीन है। हाथ में मोबाइल थामे सैफ कैमरे की तरफ देख रहे हैं। करीना ने कैप्शन में लिखा, माई मॉर्निंग... सैफ-बेबू क्या आप इंस्टाग्राम के लिए एक और तस्वीर ले रहे हैं? मैं-हम्म.. क्लिक करें!! फैंस इस तस्वीर पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं। एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी करीना के इस पोस्ट पर कमेंट किया है।

कंगना ने फोटो की तारीफ करते हुए लिखा है, सुंदर।” बता दें कि सैफ और करीना की शादी 16 अक्टूबर 2012 को हुई थी। करीना ने 20 दिसंबर 2016 को तैमूर तथा इस साल 21 फरवरी को दूसरे बेटे जंहागीर को जन्म दिया। गौरतलब है कि करीना सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वे अपनी बहन करिश्मा कपूर व अरोड़ा सिस्टर्स मलाइका व अमृता के साथ मस्तीभरी फोटो शेयर कaरती हैं। हाल ही में जब उन्हें कोरोना हुआ था, उस वक्त भी वे इंस्टाग्राम पर एक्टिव थीं।