2 News : इंस्टाग्राम पर है सैफ का सीक्रेट अकाउंट, बताया यह कारण, इस फिल्म ने बदल दी परिणीति की जिंदगी

एक्टर सैफ अली खान 90 के दशक की शुरुआत से अब तक फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं। उनकी एक्टिंग और संवाद अदायगी की खास शैली लोगों को खूब पसंद आती है। सैफ अब तक कई प्रकार की भूमिकाओं में खुद को साबित कर चुके हैं। सैफ के इंस्टाग्राम पर नहीं होने से फैंस उन्हें काफी मिस करते हैं। वर्ल्ड सोशल मीडिया डे पर अब सैफ को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। सैफ ने बताया है कि वो भी सोशल मीडिया पर हैं।

सैफ ने एक इंटरव्यू में कहा कि मेरे फोन में इंस्टाग्राम App है और इतना ही नहीं मेरा एक सीक्रेट अकाउंट भी है। मैं कभी-कभी इंस्टाग्राम स्क्रॉल करता हूं लेकिन इसे ज्यादा एन्जॉय नहीं करता। थोड़ी देर इंस्टाग्राम चलाने के बाद मैं हमेशा यही सोचता हूं कि अब मैं पक्का इसे डिलीट कर दूंगा। हालांकि मैं इसे कभी डिलीट नहीं कर पाता। सैफ ने इस सवाल का जवाब भी दिया कि वो सोशल मीडिया चोरी-छिपे क्यों चला रहे हैं?

दरअसल सैफ ऐसे हालातों में नहीं फंसना चाहते जहां वो किसी और के लिए कुछ पोस्ट कर रहे हों। अगर वो सोशल मीडिया पर होंगे तो उन्हें दूसरे लोगों के लिए भी कुछ चीजों को प्रमोट करना पड़ेगा। ये सभी चीजें उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं। सैफ ने कहा कि मैं इंस्टाग्राम पर तो हूं लेकिन इसकी लत नहीं लगाना चाहता। हो सकता है कि फैंस को जल्द ही मेरा ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट भी देखने को मिले।

परिणीति चोपड़ा को ‘अमर सिंह चमकीला’ के बाद मिल रहे हैं कई फिल्मों के ऑफर

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में कमाल की एक्टिंग की थी। उनके साथ एक्टर दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में थे। फिल्म का डायरेक्शन इम्तियाज अली ने किया था। दर्शकों ने फिल्म काफी पसंद की। फिल्म ने परिणीति की जिंदगी पर भी असर डाला है। अब उन्हें कई डायरेक्टर के फोन आ रहे हैं।

परिणीति ने कहा कि लोगों ने मेरे लिए ये लाइन कही, इसलिए मैंने इसे लिखा-आत्मविश्वास हमेशा बना रहा, कभी खोया नहीं, एक कलाकार खुद से ये नहीं कह सकता कि मैं वापस आ गई हूं। लोग मुझे इसका भरोसा दिलाते हैं। मैंने सिर झुकाकर उस भरोसे का सम्मान किया है। यह एक दिलचस्प टाइटल है जिससे मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। मैं एक पेशे में हूं। ऑडियंस ने ये मेरे लिए दिया है।

इसका मतलब है कि उन्होंने पहले मेरा 1.0 वर्जन देखा था, अब वे 2.0 देख रहे हैं। जाहिर है उन्होंने मुझमें कुछ बदलाव देखे हैं। उम्मीद है कि मैं भविष्य में भी अच्छी फिल्में करूंगी। ऑडियंस से मेरा कमाल का रिश्ता है, जब अच्छा नहीं करती तो उनसे डांट पड़ती है। वे मुझे साफ-साफ बता देते हैं कि उन्हें फिल्मों में मुझसे क्या चाहिए। बता दें परिणीति की पिछले साल सितंबर में आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के साथ शादी हुई थी, जो खूब सुर्खियों में रही।