2 News : फ्रेक्चर के चलते हॉस्पिटल में भर्ती हुए सैफ ने दी हेल्थ अपडेट, उर्फी पर भी चढ़ा राम मंदिर का खुमार, वीडियो...

एक्टर सैफ अली खान तीन दशक से भी ज्यादा समय से बॉलीवुड में एक्टिव हैं। उन्हें फैंस का अथाह प्यार मिलता है। हालांकि आज का दिन उनके फैंस के लिए बुरी खबर लेकर आया। दरअसल सैफ को सोमवार (22 जनवरी) को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। बताया जा रहा है कि सैफ के कंधे और घुटने में फ्रेक्चर के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। उनकी पत्नी एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी अस्पताल में मौजूद थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ को ये चोटें ‘देवरा’ फिल्म की शूटिंग के दौरान आई थी।

इसमें जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर भी हैं। इस बीच सैफ ने खुद की हेल्थ को लेकर अपडेट दी है। सर्जरी के बाद सैफ ने एक बयान जारी कर कहा, ये चोट और उसके लिए हुई सर्जरी हमारे काम की वजह से होने वाली चोट का हिस्सा है। मेरी सर्जरी अच्छे से हो गई है, मैं खुश हूं कि मुझे इतने अच्छे सर्जन मिले। सभी वेल-विशर्स को उनके प्यार और चिंता के लिए शुक्रिया। ऐसा पहली बार नहीं है, जब सैफ शूटिंग के दौरान घायल हुए हो।

इससे पहले एक बार उन्हें मुंह पर चोट लगी थी, जिसके चलते उन्हें 100 टांके लगे थे। ऐसे ही एक दफा उनकी आंख में चोट लग गई थी। सैफ की मां एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने ‘कॉफी विद करण’ शो में बताया था कि सैफ एक बार अपने चचेरे भाई के साथ तीरंदाजी का अभ्यास कर रहे थे, तब तीर उनकी आंख में लगा। उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी। इसी तरह फिल्म ‘रंगून’ की शूटिंग के दौरान सैफ के अंगूठे में चोट लगी थी, जिसकी सर्जरी हुई थी।

उर्फी जावेद ने घर में कराया हवन, शेयर किया वीडियो

आज सोमवार (22 जनवरी) का दिन भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया है। अयोध्या के पावन धाम में सैकड़ों सालों के इंतजार के बाद रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई। इससे देशवासी गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। देश के हर कोने में दीपावली की जैसे धूमधाम से जश्न मनाया जा रहा है। जहां हर घर में दीपक जल रहे हैं, वहीं जमकर पटाखों का धूम-धड़ाका भी हो रहा है। इस बीच बिग बॉस ओटीटी 1 में हिस्सा लेने के बाद से चर्चाओं में आईं उर्फी जावेद पर भी इस भक्तिमय वातावरण का असर देखने को मिला।

अपने उल-जुलूल और अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस के लिए मशहूर उर्फी ने इस विशेष दिन पर मुंबई में अपने घर पर हवन आयोजित किया। उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें वह अपने फ्लैट पर हवन करती नजर आ रही हैं। इस मौके पर वह शरारा सूट में दिखीं। बैकग्राउंड में ‘राम आएंगे’ गाना सुन रहा है। उर्फी ने कैप्शन में लिखा, “जश्न मना रहे सभी लोगों को बधाई!.” सोशल मीडिया यूजर्स उर्फी की इस पहल की तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि उर्फी की जैसे हर धर्म का सम्मान करना चाहिए। हालांकि कुछ लोग उन्हें मुस्लिम होने के बावजूद हिंदुओं की जैसे पूजा करने पर ट्रोल कर रहे हैं।