सैफ अली खान हमला: चाकू से 6 जगह किया गया वार, 2 जगह गहरा जख्म, अस्पताल ने जारी किया बयान

सैफ अली खान को गंभीर अवस्था में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया कि एक्टर पर चाकू से हमला हुआ है। ये हादसा उनके आवास पर ही हुआ, जहां एक अज्ञात शख्स चोरी की नीयत से घुस आया था। इस दौरान उन पर धारदार चाकू से अटैक कर दिया गया। अब एक्टर का अस्पताल में उपचार जारी है। इस मामले में पुलिस भी कड़ी कार्रवाई कर रही है। जांच के दौरान पूछताछ भी शुरू कर दी गई है। अब इसी मामले पर पुलिस और अस्पताल प्रशासन ने अपना बयान जारी कर दिया है। एक्टर की टीम ने भी इससे जुड़ी जानकारी साझा की है। ये मामला देर रात लगभग 2:30 बजे का बताया जा रहा है।

सैफ अली खान पर हमले को लेकर लीलावती अस्पताल ने भी बयान जारी किया है। इसमें बताया गया है कि एक्टर की हालत कितनी गंभीर है और उन के शरीर के किन अंगों पर पुलिस ने वार किया है। अस्पताल के मुताबिक सैफ अली खान पर 6 जगह वार किया गया है और एक्टर के शरीर पर 2 जगह गहरी चोट आई हैं। गर्दन और रीढ़ की हड्डी पर चाकू से हमला किया गया है। एएनआई पर आई रिपोर्ट के अनुसार एक्टर की सर्जरी की जाएगी।

डॉक्टर ने कहा, सैफ की सर्जरी के बाद ही नुकसान की सीमा के बारे में पता चलेगा


लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ पर उनके घर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया। उन्हें सुबह 3:30 बजे लीलावती लाया गया। उन्हें छह चोटें आई हैं, जिनमें से दो गहरी हैं। एक चोट उनकी रीढ़ के करीब है। हम उनका ऑपरेशन कर रहे हैं। उनका ऑपरेशन न्यूरोसर्जन नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन लीना जैन और एनेस्थेटिस्ट निशा गांधी कर रहे हैं। सर्जरी होने के बाद ही हमें नुकसान की सीमा के बारे में पता चलेगा।

पुलिस ने जारी किया बयान


सैफ अली खान के घर पर पुलिस पहुंच गई है। बांद्रा में सैफ अली खान के घर पुलिस पहुंच गई है। इस मामले में घर के स्टाफ से पुलिस पूछताछ करेगी। पुलिस ने हमलावर की पहचान कर ली है। CCTV से हमलावर की तस्वीर सामने आ गई थी। सैफ पर हमले को लेकर मुंबई पुलिस का बयान भी सामने आ गया है। पुलिस का कहना है कि एक्टर पर हुए हमले की जांच चल रही है। अज्ञात शख्स सैफ अली खान के घर में घुसा था। एक्टर के साथ हाथापाई हुई। सैफ अली खान की टीम की ओर से भी बयान जारी कर दिया गया है। टीम का कहना है कि घर में चोरी की कोशिश हुई है। फैंस से धैर्य बनाए रखने की अपील की गई है।

घर पर थीं करीना

इस घटना के दौरान एक्टर की पत्नी करीना कपूर घर पर ही थीं। बता दें, एक्टर आखिरी बार 'देवरा पार्ट 1' में नजर आए थे। फिल्म में उनके साथ जूनियर एनटीआर लीड रोल में थे। एक्टर ने निगेटिव किरदार निभाया था, जिसे काफी पसंद भी किया गया।