नेटफ्लिक्स ने अपनी मशहूर वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन का प्रोमो आज अचानक से जारी करके दर्शकों को हैरान कर दिया है। जैसे ही यह प्रोमो जारी हुआ है सोशल मीडिया पर यह पूरी तरह से वायरल हो गया है। इसे देखने के बाद दर्शक इसकी तारीफ में कशीदे पढ़ रहे हैं। इसके साथ ही इस प्रोमो से यह जानकारी भी मिलती है कि इस बार इसमें रणवीर शौरी और कल्कि कोचलिन भी नजर आएंगे। नए प्रोमो में सीरीज की स्टारकास्ट सैफ अली खान, नवाजउद्दीन सिद्दीकी और पंकज त्रिपाठी के साथ रणवीर शौरी और कल्कि कोचलिन नजर आती हैं। प्रोमो साझा करते हुए कल्कि ने लिखा है, खिलाडिय़ों से मिली। ‘इस खेल का बाप कौन’ की लाइनर के साथ सैक्रेड गेम्स का प्रोमो साझा किया गया है।
उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसका प्रसारण शुरू किया जाएगा। इसका पहला सीजन गत वर्ष प्रसारित किया गया था, जिसे दर्शकों ने जबरदस्त तरीके से सराहा थ। पहले भाग को अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने मिलकर निर्देशित किया था। ज्ञातव्य है कि ‘सैक्रेड गेम्स’ विक्रम चंद्रा के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है।
सैक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर ही प्रसारित होगा। यह नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल क्राइम सीरीज है। हालांकि अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है कि दूसरे सीजन में कितने भाग होंगे और यह कब प्रसारित होना शुरू होगा। वैसे सम्भावना इस बात की बनती है इसका प्रसारण मई के आखिर में शुरू हो सकता है। सीरीज में सैफ ने मुंबई पुलिस इंस्पेक्टर सरताज सिंह, नवाज ने गणेश गायतोंडे और पंकज ने गुरुजी की भूमिकाएं निभा रहे हैं।