2 News : कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ का दूसरा ट्रेलर आया सामने, गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीतने से चूकी यह फिल्म

एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘इमरजेंसी’ का दूसरा ट्रेलर आज सोमवार (6 जनवरी) को रिलीज हो गया। यह 1.50 मिनट का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया। दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में कंगना खूब जंच रही हैं। ट्रेलर की शुरुआत डायलॉग “माननीय प्रधानमंत्रीजी जैसा कि हम सब देख रहे हैं कि आप कुर्सी नहीं एक शेर पर सवार है, जिसकी दहाड़ और हुंकार पूरे विश्व में गूंजती है” से शुरू होती है। इसमें एक डायलॉग और सुनने को मिल रहा है, “इमरजेंसी घोषित करने के लिए पूरी कैबिनेट की सहमति आवश्यक होती है इंदिरा जी..मैं ही कैबिनेट हूं राष्ट्रपति जी।”

इसके बाद जबरदस्त मारकाट देखने को मिल रही है। एक और डायलॉग है, “इंदिरा इज इंडिया।” जी स्टूडियो और मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म की प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी कंगना ही हैं। फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कंगना ने ट्रेलर इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “1975, आपातकाल-भारतीय इतिहास का एक निर्णायक अध्याय। इंदिरा : भारत की सबसे पॉवरफुल वुमन। उनकी महत्वाकांक्षा ने देश को बदला, लेकिन उनके #आपातकाल ने इसे अराजकता में डुबो दिया।”

उल्लेखनीय है कि ‘इमरजेंसी’ की रिलीज डेट 4 बार टाली गई। फिल्म पिछले साल के लास्ट में रिलीज होनी थी लेकिन सेंसर बोर्ड ने इसकी रिलीज पर रोक लगा दी। सिख संगठनों की आपत्ति के बाद फिल्म से कुछ विवादित सीन हटाने को कहा गया। फिल्म में कंगना ने साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, विशाख नायर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक की भी अहम भूमिका है।

पायल कपाड़िया की ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ दो कैटेगरी में की गई थी नॉमिनेट

पायल कपाड़िया के डायरेक्शन में बनी ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ फिल्म साल 2025 का प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लोब अवार्ड का खिताब जीतने से चूक गई है। फिल्म दो कैटेगरी बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज और डायरेक्टर की कैटेगरी में नॉमिनेट की गई थी। बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज में इसे पछाड़ जैक्स ऑडियार्ड की ‘एमिलिया पेरेज’ और बेस्ट डायरेक्टर में 'द ब्रूटलिस्ट' के निर्देशक ब्रैडी कॉर्बेट ने अवार्ड पर कब्जा जमाया।

82वां गोल्डन ग्लोब अवार्ड समारोह लॉस एंजिल्स के बेवर्ली हिल्टन होटल में ऑर्गेनाइज हुआ। उल्लेखनीय है कि ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ से पहले और भी भारतीय फिल्म इस अवार्ड की रेस में शामिल हो चुकी हैं, जिसमें एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ का नाम भी शामिल है। बता दें ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ को दुनियाभर के कई बेहतरीन अवार्ड्स के लिए नॉमिनेट किया जा चुका है।

इससे पहले साल 1988 में रिचर्ड एटनबरो की ‘गांधी’ ने गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीता था। लोगों को उम्मीद थी कि 36 साल के बाद हमें फिर से यह सम्मान हासिल होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यह एक मलयालम फिल्म है। ये 2 नर्सों प्रभा और अनु की कहानी है। दोनों अपनी दोस्तों के साथ एक ट्रिप पर जाती हैं, जहां वो खुद की पहचान तलाशती हैं। उन्हें आजादी के मायने समझ आते हैं।