2 News : रैंप वॉक करतीं लड़खड़ाई रुबीना को फैंस ने किया ट्रॉल, अमिताभ की इस फिल्म का बनेगा सीक्वल

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलैक अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं। हाल ही रुबीना ने जुड़वा बेटियों संग तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे। इस बीच रुबीना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके चलते उन्हें ट्रॉल किया जा रहा है। यह वीडियो खुद रुबीना ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें रुबीना लंबे समय के बाद रैंप पर वॉक करती दिखीं। वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने पिंक कलर की ड्रेस कैरी की हुई थी और हाई हील्स पहनी थी। इन्हीं हाई हील्स के चक्कर में रुबीना का बैलेंस अचानक बिगड़ गया।

रुबीना गिरती-गिरती बचीं। हालांकि रुबीना ने खुद को संभालते हुए हील्स को साइड में खोला और पूरे आत्मविश्वास से फिर से रैंप पर चलने लगीं। आगे आकर उन्होंने फैंस को एक जेस्चर भी दिया। इसे देख लोग उन पर निशाना साधने लगे। एक यूजर ने कहा कि मुझे रुबीना का ये ओवरकॉन्फिडेंस पसंद नहीं आया। उन्होंने जिस तरह से अपने आपको दिखाया, ये बेहद ही अजीब था। रुबीना इससे पहले इस तरह कभी नहीं दिखीं। मगर इस बार स्थिति को संभालने के चक्कर में वे कुछ ज्यादा ही एटीट्यूड में आ गईं।

यह इवेंट बुधवार (9 अक्टूबर) की रात हुई जब रुबीना डिजाइनर अर्चना कोचर के लिए मॉडल बनीं। उन्होंने गुलाबी लहंगा पहना था। अर्चना ने इंस्टाग्राम पर रुबीना का यह वीडियो शेयर कर लिखा कि क्या वो लड़खड़ा गईं? नहीं, उसने खुद को संभाल लिया। उल्लेखनीय है कि रुबीना ने पिछले साल दो जुड़वा बेटियों त्रिधा और जीवा को जन्म दिया था। रुबीना की शादी एक्टर अभिनव शुक्ला के साथ हुई है।

फिल्ममेकर आनंद पंडित कर रहे हैं ‘त्रिशूल 2’ बनाने का विचार

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का शुक्रवार (11 अक्टूबर) को जन्मदिन है। वे 82 साल के हो जाएंगे। इस बीच अमिताभ के फैंस के लिए खुशखबरी सामने आई है। फिल्ममेकर आनंद पंडित ने अमिताभ को लेकर अपना प्यार और सम्मान जाहिर किया है। आनंद ने मिड डे से बात करते हुए कहा कि मैंने ‘त्रिशूल’ लगभग 60 बार देखी है और जब यह रिलीज हुई तो इसने मुझ पर गहरा प्रभाव डाला।

एक ऐसे व्यक्ति की कहानी जो बिना कुछ लिए शहर आता है और बिजनेस में बड़ा नाम कमाता है। इसने मुझे काफी इंसपायर किया था। फिल्म में बिग बी के रोल की तरह ही मैं भी अपने सपनों को पूरा करने के लिए गुजरात से मुंबई आया था। इसी वजह से मैं इस मूवी से काफी कनेक्ट भी करता हूं। यहीं कारण है कि मैं ‘त्रिशूल 2’ बनाने के बारे में बीते काफी समय से सोच रहा हूं। यह उस व्यक्ति को मेरा ट्रिब्यूट होगा जिसने मुझसे बिना मिले ही मेरे जीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया था।

उल्लेखनीय है कि आनंद, अमिताभ के साथ ‘सरकार 3’, ‘चेहरे’ जैसी फिल्में बना चुके हैं। 'त्रिशूल' 5 मई 1978 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। मूवी में अमिताभ के साथ शशि कपूर, संजीव कपूर, हेमा मालिनी, राखी, पूनम ढिल्लों और सचिन मुख्य भूमिका में नजर आए थे। फिल्म का बजट 8.8 मिलियन के आस-पास था।