RRR को ऑस्कर, 'नाटू नाटू' के म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरवानी ने लिया अवार्ड, कही ये बात

लॉस एंजलिस में हो रहे 95वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में भारत ने अपना परचम लहरा ही दिया। पहले भारत की शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट का अवार्ड जीता वहीं, अब राजमौली की फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला है। आज हर इंडियन प्राउड फील कर रहा है, देशभर के फिल्मी फैंस नाटू नाटू गाने पर झूम रहे हैं। बता दे, नाटू-नाटू को इससे पहले गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का खिताब मिला था। ऑस्कर सेरेमनी में RRR के नाटू-नाटू गाना लिखने वाले चंद्रबोस और कंपोजर एमएम कीरवानी ने ट्रॉफी ली।

कीरावानी ने कही ये बात

एमएम कीरावानी ने ऑस्कर के स्टेज पर गाना गाते हुए स्पीच दी। उन्होंने कहा- इसे संभव बनाने के लिए शुक्रिया। उन्होंने अपनी स्पीच में हर किसी का आभार जताया। कीरावानी जब स्पीच दे रहे थे तो उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। दूसरी तरफ, ऑस्कर के मंच पर सिंगर काल भैरव और हालु सिप्लिगंज ने नाटू नाटू गाने पर लाइव परफॉर्मेंस दी। बता दे, काल भैरव एमएम कीरावनी के बड़े बेटे है।

आपको बता दे, एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी RRR ने भारत में 750 करोड़ से ज्यादा का नेट कलेक्शन किया। वहीं वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। फिल्म में जूनियर एनटीआर, राम चरण लीड रोल में दिखे। अजय देवगन, आलिया भट्ट के कैमियो ने भी लोगों का दिल जीता।