RRR के हिंदी वर्जन का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, सात दिनों में कमा लिए इतने करोड़ रूपये

एसएस राजामौली (SS Rajamouli) द्वारा निर्देशित और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और राम चरण (Ram charan) स्टारर फिल्म आरआरआर (RRR) ने बॉक्स ऑफिस पर सात दिनों में शानदार कमाई कर ली है। आरआरआर ने दुनिया भर में 700 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। 31 मार्च को फिल्म ने वर्ल्डवाइड 50 करोड़ रुपए का कारोबार किया है।

ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबलन ने अपने ट्वीट में लिखा कि आरआरआर ने छह दिनों में 672.16 करोड़ रुपये कमाए। उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म दुनिया भर में 700 करोड़ रुपये के आंकड़े की ओर बढ़ रही है। एक हफ्ते के भीतर आरआरआर का हिंदी वर्जन (RRR Hindi Version) जल्द 200 करोड़ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में शामिल होगा और हो सकता है ये वीकेंड पर हो जाए। अगर ‘RRR’ हिंदी वर्जन के हर दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात की जाए तो शुक्रवार पहले दिन फिल्म ने 18 करोड़, शनिवार दूसरे दिन 24 करोड़, रविवार तीसरे दिन 31.50 करोड़ और सोमवार चौथे दिन 17 करोड़, मंगलवार पांचवे दिन 16 करोड़, 6ठवें दिन 13-14 करोड़ और गुरुवार को 12 करोड़ का कारोबार किया है। फिल्म के हिंदी शोज के जरिए अब तक 131 करोड़ की कमाई हो चुकी है। एसएस राजामौली फिल्म ने अपनी ही फिल्म ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ (Baahubali: the Biginning) के साथ-साथ ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) और ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) के पहले सप्ताह के कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 132 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है और अब 200 करोड़ के आंकड़े की ओर बढ़ रही है।

25 मार्च को रिलीज हुई थी जिसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर के अलावा बॉलीवुड के आलिया रोल, अजय देवगन और श्रेया सरन कैमियो रोल में हैं। फिल्म 450 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है। मालूम हो कि ‘आरआरआर’ (RRR) फिल्म पीरियड ड्रामा है, फिल्म की कहानी को कोमाराम भीम और सीताराम राजू के स्वतंत्रता संग्राम से प्रेरित है।