रोहित शेट्टी: शाहरुख खान के साथ रिश्ते बिगड़े ही नहीं तो सुधरेंगे कैसे, अफवाह मात्र है बातें

रोहित शेट्टी इन दिनों अपनी फिल्म ‘सिम्बा’ की जबरदस्त कामयाबी का लुत्फ उठा रहे हैं। जश्न के इस दौर में वे जहाँ लगातार मीडिया के सम्पर्क में हैं, वहीं दूसरी ओर वे अपनी आने वाली योजनाओं को भी अमली जामा पहनाते जा रहे हैं। पिछले दिनों ही उन्होंने अपनी अगली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की एक झलक ‘सिम्बा’ के अंत में दिखायी थी, जिसमें वे पहली बार अक्षय कुमार को निर्देशित करते नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग इस अप्रैल माह में शुरू होगी और संभवत: इसे क्रिसमस के मौके पर ही प्रदर्शित भी किया जाएगा। इस फिल्म के साथ ही वे ‘सिंघम-3’, ‘सिम्बा-2’, ‘गोलमाल-5’, और टाइगर श्रॉफ के साथ एक अनाम फिल्म बनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। अपने करियर में अब तक वे अजय देवगन, शाहरुख खान, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार के साथ काम कर चुके हैं। शाहरुख खान को लेकर उन्होंने ‘दिलवाले’ का निर्माण किया था। इस फिल्म को वो सफलता नहीं मिली थी, जिसकी उम्मीद की जा रही थी। इसके बाद बॉलीवुड के गलियारों में इन दोनों के रिश्तों में खटास की बातें सामने आने लगी थीं। लेकिन हाल ही में दिए अपने एक साक्षात्कार में उन्होंने शाहरुख खान के साथ बिगड़े रिश्तों पर खुलकर बातचीत की है, जिसमें उन्होंने इस बात से स्पष्ट इंकार कर दिया है उनके रिश्ते अच्छे नहीं हैं।

हाल ही में रोहित शेट्टी ने जूम टीवी को ‘सिम्बा’ के चलते एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उनसे किंग खान को लेकर सवाल पूछा गया और यह जानने की कोशिश की गई कि अब दोनों के रिश्ते कैसे हैं। इस प्रश्न के जवाब में रोहित शेट्टी ने बताया कि अगर उनके और शाहरुख खान के बीच किसी प्रकार की अनबन होती तो शाहरुख खान के बैनर रेड चिल्लीज के अंतर्गत ‘सिम्बा’ का पोस्ट-प्रोडक्शन नहीं कराते। मीडिया में इस तरह की जो खबरें आती हैं, वो केवल अफवाहें हैं।

रोहित शेट्टी के अनुसार, ‘हमारे बीच कोई लड़ाई नहीं है। लोग फिल्म को ध्यान से देखते नहीं है। अगर ‘सिम्बा’ के क्रेडिट सीन्स को आप देखें तो वहां कलर और डीआई का क्रेडिट शाहरुख की कम्पनी को दिया गया है, जहाँ जीरो एडिट हुई थी। अगर ऐसा कुछ होता तो मैं अपनी फिल्म वहां क्यों लेकर जाता। हमारी एक फिल्म नहीं चली तो अब ऐसा हो गया कि हमारी लड़ाई हो गई, यह सब बकवास है।’

रोहित शेट्टी के इस बयान के बाद अब उम्मीद की जा सकती है कि वे भविष्य में फिर कभी शाहरुख खान के साथ ‘चैन्नई एक्सप्रेस’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बना सकते हैं या फिर हो सकता है वे इसका ही सीक्वल बनाने का प्लान कर लें जिसमें एक बार फिर से दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की जोड़ी को देखने का मौका दर्शकों को मिल सके।