कुछ समय पहले कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का तलाक हो गया। इससे कपल के फैंस का दिल टूट गया। हालांकि यह आशंका पहले से ही की जा रही थी क्योंकि वे लंबे समय से साथ नजर नहीं आए थे। इसके अलावा सोशल मीडिया की एक्टीविटिज भी कुछ ऐसा ही इशारा कर रही थीं। चहल-धनश्री के तलाक के बाद से मशहूर आरजे महवश लगातार लाइमलाइट में बनी हुई हैं। महवश को पिछले महीने दुबई में चहल के साथ भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल का मजा लेते देखा गया था।
इसके बाद से उनकी डेटिंग की खबरों को और ज्यादा हवा मिली। अब महवश का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने ड्रीम ब्वॉय और प्यार को लेकर बात करती दिख रही हैं। महवश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें महवश कहती हैं, “मेरी लाइफ में कोई लड़का आएगा तो वो बस एक ही होगा। वही फ्रेंड होगा, वही बेस्ट फ्रेंड होगा, वही बॉयफ्रेंड होगा, वही हजबैंड होगा। मेरी जिंदगी उसी के इर्द-गिर्द घूमने लगती है, नहीं चाहिए भाई फर्जी लोग।
बाकी लड़के फिर मेरे से मुंह नहीं लगाए जाते। मेरा वाला काफी है। वीडियो साझा करते हुए महवश ने कैप्शन में लिखा, 'बस एक ही होगा।' खास बात ये है कि महवश की इस पोस्ट को लेकर चहल ने काफी उत्सुकता दिखाई और इसे झट से लाइक कर डाला। इसे देख एक बार फिर चहल और महवश के रिश्ते को लेकर अटकलें बढ़ गई हैं।
IPL-18 में चहल की टीम के मुकाबले के दौरान लखनऊ में मौजूद थीं महवश!यूजर्स इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक लिखता है, “तो फिर क्या चहल भाई ये रिश्ता पक्का समझे?” दूसरे ने कहा, “अलग नहीं तुम्हारे वाला लेग स्पिनर है।” तीसरे ने लिखा, “इतिहास गवाह है कि महवश की पोस्ट पर सबसे पहले चहल का लाइक ही आता है।” फैंस का मानना है कि महवश हाल ही लखनऊ में चहल के आईपीएल-18 मैच के दौरान मौजूद थीं। चहल लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम के सदस्य हैं और मैच एकाना क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला गया था।
महवश ने कथित तौर पर ताज होटल के पूल से एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की, संयोग से वही शहर जहां मैच हुआ। एक रेडिट यूजर ने यहां तक दावा किया कि वे इसे कब तक नकारेंगे? बता दें कि चहल ने एलमिनी के तौर पर धनश्री को 4.75 करोड़ रुपए का गुजारा भत्ता देने पर सहमति जताई थी। धनश्री के लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो में कथित तौर पर चहल की बेवफाई के संकेत हैं। कपल ने अभी तक यह नहीं बताया कि उनका रिश्ता क्यों टूटा।