देशभर में गणेशोत्सव की धूम है और बॉलीवुड सेलेब्स भी इस त्योहार का पूरा मजा ले रहे हैं। इसी बीच एक सेलिब्रिटी ऐसा भी है जिसकी क्रिएटिविटी की हर जगह तारीफ हो रही है।
रितेश देशमुख ने अपने हाथों से इस बार ईको फ्रेंडली गणपति की मूर्ति बनाई है। वे अभी अपनी पत्नी जेनिलिया के साथ अमेरिका में हैं और वहीं इस त्योहार को मना रहे हैं। रितेश ने जो गणपति की मूर्ति बनाई है उसे उन्होंने गमले का रूप भी दिया है। इस गमले में उन्होंने मिट्टी डालकर बीज बोए है। उन्होंने इस मूर्ति को किसानों को डेडिकेट किया है। वे खुद को किसान का बेटा कहते हैं। उनके पिता विलासराव देशमुख महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने से पहले किसान ही थे।रितेश ने मूर्ति बनाने का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसे जेनेलिया ने ही शूट किया