
एक्टर रितेश देशमुख की पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म ‘हाउसफुल 5’ बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया बिजनेस कर रही है। इस बीच रितेश का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भड़क उठे और उन्हें भुला-बुरा कह रहे हैं। दरअसल हाल ही में रितेश की पत्नी जेनेलिया डिसूजा की मूवी ‘सितारे जमीन पर’ का प्रीमियर था। इस दौरान पैपराजी ने रितेश का एक वीडियो कैप्चर किया, जिसमें वे जेनेलिया का हाथ पकड़कर उन्हें भीड़ के बीच से स्क्रीनिंग हॉल की तरफ ले जा रहे थे। इस दौरान एक लड़का उनके पास आया और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए मोबाइल निकाला।
रितेश ने तुरंत लड़के का हाथ नीचे करने के साथ उसे तस्वीर लेने से मना कर दिया। इसके बाद कपल आगे बढ़ गया। इस पर वह लड़का उदास हो गया कि वह रितेश के साथ सेल्फी क्लिक नहीं कर पाया। यह वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर वायरल हुआ, तो नेटिजेंस ने रितेश की क्लास लगा दी। एक यूजर ने लिखा, “पहली बार मुझे रितेश का एटीट्यूड पसंद नहीं आया।” दूसरे ने लिखा, “हाउसफुल 5 जैसी मूवी बनाके ऐसा एटिट्यूड है भाई का।” तीसरे ने कमेंट किया, “रितेश से ऐसी उम्मीद नहीं थी माफ करना मैं अनफॉलो कर रही हूं।”
कई लोगों ने रितेश को रूड बताया। कुछ ने उस लड़के के साथ सहानुभूति जताई। रितेश को फिल्म इंडस्ट्री में दो दशक से ज्यादा समय हो चुका है। ऐसे में वे जानते हैं कि किसी फैन का दिल तोड़ना कितनी गलत बात है, जिनके दम पर ही वो इतनी लंबी पारी खेल पाए हैं। रितेश के प्रशंसक चाहते हैं कि वे सबके साथ नरमी से पेश आएं। बहरहाल रितेश की मूवी ‘हाउसफुल 5’ की बात करें तो इसका बजट 225 करोड़ रुपए था। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 220 करोड़ से ज्यादा का हो चुका है। फिल्म को थिएटर्स में लगे हुए 3 हफ्ते हुए हैं।
रितेश ने जेनेलिया और बच्चों के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा…रितेश और जेनेलिया अक्सर सोशल मीडिया रील बनाते हैं और एक-दूसरे की तारीफ करते हुए नजर आते हैं। रितेश इन दिनों जेनेलिया की फिल्म 'सितारे जमीन पर' का प्रमोशन कर रहे हैं। रितेश ने अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी को 'बाइको' बुलाया है और उनकी फिल्म की सफलता के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। रितेश ने आज (22 जून) रविवार को जेनेलिया और दोनों बच्चों के साथ एक पोस्ट शेयर की है। तस्वीर में सभी लोग मुस्कुरा रहे हैं।
रितेश ने कैप्शन में लिखा, “सितारे जमीन पर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और इसकी समीक्षा से खुश हूं। मैं खुश हूं और गर्व है कि मैं आपका पति हूं। आपको शुभकामनाएं बाइको जेनेलिया।” इस पर जेनेलिया ने रिएक्शन देते हुए लिखा, “यह सब मेरा है। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि तुम मेरे पास हो रितेश। मैं बस यही कहना चाहती हूं।” रितेश की पोस्ट पर अभिनेता सुनील शेट्टी ने लाल दिल वाली इमोजी कमेंट की है। ‘मैंने प्यार किया’ फेम एक्ट्रेस भाग्यश्री ने लिखा, “बहुत अच्छी तस्वीर है। भगवान आपको सुरक्षित रखे।”
बता दें जेनेलिया किसी फिल्म में लंबे समय बाद दिखी हैं। खास तौर से उन्होंने शादी के बाद काफी हद तक एक्टिंग की दुनिया से दूरी बना ली। ‘सितारे जमीन पर’ की बात करें तो यह एक स्पोर्ट्स कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है। इसका निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया है। जेनेलिया ने सुपरस्टार आमिर खान की पत्नी का किरदार निभाया है। फिल्म में एक बास्केटबॉल कोच की कहानी दिखाई गई है जिसे सजा के तौर पर दिव्यांग बच्चों को बास्केटबॉल सिखाने को कहा जाता है।