2 News : बच्चन परिवार से अनबन के बीच ऐश्वर्या ने छोड़ा ‘जलसा’! मां से जुड़े इस सवाल पर जान्हवी के आए आंसू

ऐश्वर्या रॉय बच्चन और अभिषेक बच्चन की शादी फिलहाल मुश्किल दौर से गुजर रही है। अब एक ऐसी खबर सामने आई है, जो इस प्यारे कपल के फैंस को परेशान करेगी। दरअसल एंटरटेनमेंट पोर्टल 'जूम' की एक रिपोर्ट के अनुसार ऐश्वर्या अलग रह रही हैं और बच्चन फैमिली के 'जलसा' से बाहर चली गई हैं। ‘जूम’ का दावा है कि ऐश्वर्या अब अपना समय अपनी मां बृंदा राय और अभिषेक के बीच समान रूप से बांट रही हैं।

कथित तौर पर ऐश्वर्या अलग रह रही हैं, लेकिन अब तक पति के साथ हैं। ऐश्वर्या और उनकी सास जया बच्चन के बीच बातचीत नहीं हो रही है और इसी वजह से परिवार में झगड़ा हुआ है। साथ ही श्वेता बच्चन के 'जलसा' में परमानेंट शिफ्ट होने से झगड़ा और भी बढ़ गया है। इन सबके बीच अभिषेक परेशान हैं क्योंकि उन्हें एक बेटे के रूप में जिम्मेदारी और पति के रूप में ऐश्वर्या के प्रति वफादारी दिखानी है।

‘जूम’ का तो यहां तक दावा है कि ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों निकट भविष्य में तलाक नहीं लेंगे, लेकिन परिवारों के बीच दरार जरूर है। बता दें कि 5 दिसंबर की शाम को अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म ‘द आर्चीज’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस दौरान पूरा बच्चन परिवार एकसाथ नजर आया था।

भले ही ऐश्वर्या ने भी इस इवेंट में शिरकत की थी, लेकिन वह बेटी आराध्या का हाथ पकड़े अलग ही नजर आ रही थीं। यहां तक की वह अभिषेक से भी दूर भागती दिखाई दी थीं। इसके अलावा भी पिछले कुछ महीनों में ऐसी घटनाएं या बातें हुई हैं, जो ये इशारा करती हैं कि बच्चन परिवार को किसी की नजर लग गई है जिससे वहां खलबली मची हुई है।

मैं मम्मा के डायलॉग्स को रीक्रिएट नहीं करतीं : जान्हवी कपूर

एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने अभी बहुत ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया है, लेकिन वह हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। जान्हवी अपने चाहने वालों के लिए आएदिन खुद के फोटो और वीडियो शेयर करती हैं। जान्हवी दिग्गज एक्ट्रेस दिवंगत श्रीदेवी और मशहूर फिल्ममेकर बोनी कपूर की बेटी हैं। जान्हवी हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी मां को याद कर भावुक हो गईं।

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी शीशे के सामने खड़े होकर अपनी मां के डायलॉग दोहराए हैं और उनसे तुलना की है, तो जान्हवी की आंखों में आंसू आ गए। जान्हवी ने कहा, “नहीं, मैं मम्मा के डायलॉग्स को रीक्रिएट नहीं करती। जब वे जीवित थीं, उन्हें खुद की फिल्में देखना पसंद नहीं था। उनके निधन के बाद मेरे लिए यह और भी मुश्किल हो गया कि एक एक्टर के तौर पर मैं उनके काम का निष्पक्षता से अध्ययन कर सकूं।

मुझे पता है यह कुछ ऐसा है जो आज हर एक्टर करता है, खास तौर से जब मम्मा के काम की बात आती है। लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकती। उल्लेखनीय है कि जान्हवी की पहली फिल्म ‘धड़क’ रिलीज होने से पहले ही श्रीदेवी ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनका 24 फरवरी 2018 को 55 साल की उम्र में दुबई के एक होटल में निधन हो गया था। बता दें कि जान्हवी जल्द ही 'एनटीआर 30' में जूनियर एनटीआर के साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करेंगी।