
रेखा को बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री माना जाता है। रेखा ने 70-80 के दशक में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया। उन्हें अपने समकालीन सभी दिग्गज हीरो के साथ काम करने का मौका मिला। हालांकि उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा सदी के महानायक माने जाने वाले सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ जमी। इसी दौरान रेखा ने साल 1981 में आई फिल्म ‘उमराव जान’ में यादगार भूमिका निभाई थी, जो आज तक लोगों के दिलों में बसी हुई है। अब इस फिल्म और रेखा को पसंद करने वालों को एक सौगात मिली है।
यह मूवी आज शुक्रवार (27 जून) को सिनेमाघरों में री-रिलीज हो गई यानी लोगों को एक बार फिर से इसका जादू देखने को मिलेगा। इससे पहले गुरुवार को इस फिल्म की ग्रैंड स्क्रीनिंग होस्ट की गई। इसमें रेखा समेत बॉलीवुड के तमाम सितारों ने अपनी मौजूदगी से चार-चांद लगा दिए। रेखा ने अपने आइकॉनिक लुक को फिर से फ्लॉन्ट कर सबका दिल जीत लिया। मशहूर ड्रेस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की आइवरी गोल्ड ड्रेस में रेखा बला की खूबसूरत लग रही थीं। रेखा ने एक सदाबहार क्लासी गोल्ड और आइवरी ड्रेस पहनकर फिल्म को परफेक्ट ट्रिब्यूट दिया।
उन्हें देख कोई नहीं कह सकता कि वे 70 साल की हो चुकी हैं। स्क्रीनिंग में अनिल कपूर भी व्हाइट आउटफिट में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रेखा संग रेड कार्पेट पर खूब डांस भी किया। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। रेखा को चियर अप करने के लिए दिग्गज अभिनेता राज बब्बर, जितेंद्र और कबीर बेदी भी पहुंचे। तीनों रेखा के साथ काम कर चुके हैं। स्क्रीनिंग में हेमा मालिनी भी बेहद खूबसूरत अंदाज में पहुंचीं। हेमा ने बनारसी साड़ी पहन रेड कार्पेट पर खूब पोज दिए।
आलिया भट्ट ने रेखा के ‘सिलसिला’ फिल्म के लुक को किया फ्लॉन्टअभिनेत्री तनुजा बेटी तनीषा मुखर्जी के साथ दिखीं। इस दौरान मां-बेटी की जोड़ी ने रेड कार्पेट पर खूब तस्वीरें क्लिक कराईं। एक्ट्रेस सिमी गरेवाल ने व्हाइट आइकॉनिक लुक में रेखा का हाथ थामे हुए रेड कार्पेट पर जमकर पोज दिए। तबू रेड आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही थीं। रेखा और तबू ने एक-दूसरे को गले लगाकर फोटो खिंचवाई। नुसरत भरुचा व्हाइट आउटफिट में थीं। आलिया भट्ट पिंक कलर की साड़ी पहनकर पहुंचीं।
इस दौरान आलिया ने रेखा के ‘सिलसिला’ फिल्म के लुक को फ्लॉन्ट किया। खुशी कपूर और फातिमा सना शेख भी शानदार लुक में दिखीं। दोनों ने व्हाइट आउटफिट में इवेंट में चार चांद लगा दिए। सलमान खान की भांजी अलविरा अग्निहोत्री भी पहुंचीं। सनी कौशल और विजय वर्मा भी डैशिंग अंदाज में नजर आए। स्क्रीनिंग में जॉनी लिवर से लेकर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत, अदनान सामी, ए आर रहमान, निमरत कौर भी आकर्षण का केंद्र रहीं। सभी स्टार्स की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।