टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ अपने 11वें सीजन के टीवी स्क्रीन पर दस्तक दे चुका है। पिछले 6 सीजन की ही तरह सुपरस्टार सलमान खान इस सीजन के होस्ट हैं।
बिग बॉस के मेकर्स ने इस बार टीआरपी में सुधार लाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है, लेकिन बिग बॉस का प्रीमियर टीआरपी की रेस में पिछड़ गया है। चूंकि सलमान खान जैसे सुपरस्टार टीवी स्क्रीन पर वापस लौट रहे थे मगर यूके के दर्शकों ने बिग बॉस 11 के प्रीमियर को देखने तक में ज्यादा रूचि नहीं दिखाई। इस शो ने इस बार यूके में सबसे कम टीआरपी पाई है।
जी हां! ‘बिजएशिया लाइव डॉट कॉम’ के मुताबिक, ब्रिटेन में लगभग 32,000 दर्शकों ने रविवार को बिग बॉस-11 की पहली कड़ी देखने के लिए अपने टीवी सेट्स को चालू किया। बता दें यह संख्या ब्रिटेन में कलर्स चैनल के इतिहास में सबसे कम है। बिग बॉस के दूसरे एपिसोड की बात करें तो दर्शको की संख्या गिर कर महज 8,400 ही रह गई। यह काफी आश्चर्यजनक है क्योंकि यह पिछले सीजन के दूसरे एपिसोड की तुलना में काफी कम है।
इन आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि साल का सबसे चर्चित रियलिटी शो को दर्शक नहीं मिल रहे हैं।