निर्देशक रूपर्ट सैंडर्स की फिल्म 'द क्रो' 23 अगस्त 2024 को रिलीज होने जा रही है। इसकी शूटिंग के दौरान सैंडर्स ने इस बात का खास ख्याल रखा कि सेट पर पूरी सुरक्षा बरती जाए और असली बंदूकों का इस्तेमाल न किया जाए। आपको बता दें कि 'द क्रो' इस फ्रेंचाइजी की पांचवीं फिल्म है। ये फिल्में जेम्स ओ'बार की इसी नाम की कॉमिक पर आधारित हैं।
'द क्रो' की शूटिंग के दौरान रूपर्ट सैंडर्स ने साफ तौर पर हिदायत दी थी कि फिल्म के सेट पर कोई फायरिंग हथियार नहीं होगा। वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक 'द क्रो' की शूटिंग में एयरसॉफ्ट गन का इस्तेमाल किया गया था। सैंडर्स इस बात को लेकर काफी सतर्क थे कि सेट पर कोई अप्रिय घटना न घटे। उन्होंने सुरक्षा को पहली प्राथमिकता दी थी।
सैंडर्स ने एयरसॉफ्ट गन के बारे में बात करते हुए कहा कि इसके ग्लॉक पर लगी स्लाइड पीछे की तरफ जाती है, लेकिन इसमें शेल केसिंग करनी पड़ती है। ज्ञातव्य है कि शेल केसिंग का मतलब गोली का केस होता है। यह गोली चलने तक गोली पर लगा रहता है। यह आमतौर पर पीतल या स्टेनलेस स्टील का बना होता है। सैंडर्स ने कहा कि एयरसॉफ्ट गन से अलग से धुआं छोड़ना पड़ता है, लेकिन हादसों से बचने के लिए ऐसी चीजों पर पैसा खर्च करना सही है।
सिनेमा के इतिहास में फिल्म के सेट पर असली गोलियां चलने से कई बड़े हादसे हुए हैं। आपको बता दें कि 1994 में 'द क्रो' फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर गलती से गोली चल गई थी और एक्टर ब्रैंडन ली की
फिल्म के सेट पर ही मौत हो गई थी। जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि ब्रैंडन ली मशहूर हांगकांग-अमेरिकी मार्शल आर्टिस्ट और एक्टर ब्रूस ली के बेटे थे।
साल 2021 में भी ऐसी ही एक और घटना हुई। फिल्म 'रस्ट' के
सेट पर भी गोली चली थी, जिसमें सिनेमैटोग्राफर हेलेना हचिन्स की मौत हो गई थी। गोली एलेक्स बाल्डविन ने चलाई थी, जो असली गोली से भरी प्रोप गन पकड़े हुए थे। इन घटनाओं को देखते हुए रूपर्ट सैंडर्स ने 'द क्रो' के सेट पर
सावधानी बरतने का फैसला किया।