ट्विंकल को मंदाकिनी जैसी दिखाना चाहते थे ये डायरेक्टर, वहीदा ने बताई देव आनंद से जुड़ी यह बात

बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना पिछले कई सालों से फिल्मी दुनिया से दूर हैं। हालांकि वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्हें फोटो और वीडियो के माध्यम से फैंस से जुड़ना पसंद है। हाल ही उन्होंने अक्षय के साथ खुद की कुछ फोटो शेयर की थी। अब ट्विंकल ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। ट्विंकल ने बताया कि एक निर्देशक ने उनसे मंदाकिनी जैसी भूमिका निभाने की अपील की थी, जिसके बाद एक्ट्रेस ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। ट्विंकल ने अपने यूट्यूब चैनल पर गुजरे जमाने की दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रहमान के साथ बातचीत में बताया कि उस वक्त मैं सफेद कुर्ता पहने थी और बारिश के गाने के लिए तैयार हो रही थी। तब निर्देशक मेरे पास आए और उन्होंने शॉल लपेट रखा था। वे काफी हद तक गुरुदत्त बनने की कोशिश कर रहे थे।


ट्विंकल ने डायरेक्टर धर्मेश दर्शन को दिया था मुंहतोड़ जवाब

निर्देशक ने मेरे पास आकर कहा कि मैं गाने में मंदाकिनी की तरह दिखूं और मैंने उन्हें कहा पहली बार तो मैं आपको ‘ना’ कहूंगी। दूसरी बार मैं आपसे यह कहूंगी कि आप राज कपूर नहीं हैं। इसके बाद ट्विंकल ने निर्देशक से फिर कभी बात नहीं की और उनके साथ दूसरी कोई फिल्म नहीं की। दरअसल, ट्विंकल ने मेला फिल्म के एक गाने के बारे में बात की। इस गाने में वे पानी में डांस करती दिखाई दी थीं। डायरेक्टर धर्मेश दर्शन थे, जो आम तौर पर शाल पहने रहते थे। मेला में ट्विंकल के साथ आमिर व उनके भाई फैजल खान थे।


देव आनंद की बहुत बड़ी फैन थीं वहीदा रहमान

ट्विंकल के साथ बातचीत के दौरान वहीदा रहमान बॉलीवुड से जुड़ी कई बातें बताईं। वहीदा ने कहा कि मैं देव आनंद की बहुत बड़ी फैन थीं। मेरी पहली फिल्म उनके साथ ही थी। पहली मुलाकात में उन्होंने पूछा था, ‘वहीदा कैसी हो?’ आओ ये करते हैं, कम ऑन..कम ऑन’। मैंने कहा, नमस्ते देव साहब। उन्होंने तुरंत कहा-कौन देव साहब। उन्होंने मुझे सिर्फ ‘देव’ बुलाने के लिए कहा। ट्विंकल ने पूछा कि देव आनंद ने उनके साथ फ्लर्ट कैसे किया था, क्या उन्होंने कहा था कि वहीदा तुम बहुत खूबसूरत हो? इस पर ने कहा, ‘नहीं, उन्होंने ऐसा नहीं कहा। गाइड को लेकर जब चर्चा हो रही थी तब चेतन आनंद और इंग्लिश डायरेक्टर टैड डेनियलविस्की थे। दोनों ही फिल्म में मुझे नहीं लेना चाहते थे। उन्हें मेरा चेहरा पसंद नहीं था। उन्होंने ये भी कहा था कि तुम्हारी अंग्रेजी अच्छी नहीं है लेकिन देव साहब ने कहा, ‘मुझे फर्क नहीं पड़ता, मेरी रोजी सिर्फ वहीदा होगी।’