...तो इस दिन होगी ‘सूर्यवंशी’ रिलीज, पति ने शेयर की माधुरी की Photo, इस एक्ट्रेस के खिलाफ FIR

अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे बिजी एक्टर माने जाते हैं। उनकी साल में 4-5 फिल्में रिलीज हो जाती हैं। इसके बावजूद फैंस में उनका जबरदस्त क्रेज रहता है। हालांकि कोरोनाकाल में देशभर में सिनेमाघर बंद होने से अक्षय को बड़े पर्दे पर देखने के लिए भी फैंस की आंखें तरस गईं। पिछले दिनों महाराष्ट्र सरकार ने घोषणा की थी कि 22 अक्टूबर से सभी सिने थिएटर खुल जाएंगे। ऐसे में फिल्मों के रिलीज होने का रास्ता साफ हो गया है। हाल ही कई फिल्मों की रिलीज डेट घोषित की गई। अब अक्षय की मच अवेटेड फिल्म सूर्यवंशी के बारे में भी खुशखबरी है।

अक्षय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके जानकारी दी थी कि पुलिस दिवाली के मौके पर आ रही है मगर उन्होंने तारीख का खुलासा नहीं किया था। बॉलीवुड हंगामा की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सूर्यवंशी दिवाली के अगले दिन यानी 5 नवंबर को सिनेमाघरों में उतार दी जाएगी। हालांकि अभी इसकी ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं हुई है। आपको बता दें सूर्यवंशी पहले 24 मार्च 2020 और फिर इसी साल कोरोना की अप्रेल-मई में आई दूसरी लहर से पहले रिलीज होने वाली थी। सूर्यवंशी में अक्षय के अपोजिट कैटरीना कैफ हैं।


1999 में हुई थी श्रीराम नेने और माधुरी दीक्षित की शादी

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के पति डॉक्टर श्रीराम नेने सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। नेने पत्नी और बच्चों के साथ अक्सर फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में नेने ने माधुरी के साथ थ्रोबैक फोटो शेयर की है, जो वायरल हो रही है। माधुरी और नेने वेस्टसूट और गीयर पहने हैं। दोनों काफी यंग लग रहे हैं। ये फोटो तब की है जब दोनों ने स्कूबा डाइविंग सीखी थी।

नेने ने कैप्शन में लिखा कि फ्लोरिडा की गर्मियों के बीच हॉट पार्किंग लॉट में स्कूबा सीखने का मजा ही कुछ और है। फ्लोरिडा एक्विफायर बिल्कुल साफ रहता है और हमेशा 70 डिग्री पर रहना है। कुछ ही मिनट में माधुरी बिना डरे कमाल की स्कूबा डाइविंग कर रही थी। गौरतलब है कि माधुरी व नेने की शादी 1999 में हुई थी। शादी के बाद माधुरी ने एक्टिंग की दुनिया से लंबा ब्रेक ले लिया था। उनके दो बच्चे हैं। माधुरी इन दिनों डांस दीवाने 3 शो में जज के रूप में नजर आती हैं।


कन्नड़ एक्ट्रेस संजना गलरानी पर कैब ड्राईवर ने लगाया यह आरोप

बेंगलुरु के एक कैब ड्राईवर ने कन्नड़ एक्ट्रेस संजना गलरानी के खिलाफ टैक्सी में एसी चालू नहीं करने पर कथित तौर पर गाली देने के लिए शिकायत दर्ज कराई है। ड्राईवर का कहना है कि एसी चलाना कर्नाटक के कोविड-19 दिशा-निर्देशों के खिलाफ है, लेकिन संजना ने सोशल मीडिया पर कहा कि उसे ड्राईवर ने परेशान किया और दिशा-निर्देशों के बारे में कुछ भी नहीं बताया। इस बीच मंगलवार (5 अक्टूबर) को हुई इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है। संजना ने कहा कि क्या मैं एक कैब ड्राईवर को चुनौती दे सकती हूं? मैं इतना नीचे कभी नहीं जाऊंगी।

इतनी महिलाओं का अपमान किया जाता है और कैब ड्राईवरों द्वारा पूरा किराया देने के बावजूद उन्हें उतार दिया जाता है। एक ग्राहक के रूप में यह मेरा अधिकार है कि मैं अच्छी सेवा मांगूं। कैब ड्राईवर द्वारा लगाए गए आरोप केवल कहानियों से ज्यादा कुछ नहीं है। मैं एक एसी कार के लिए भुगतान कर रही हूं और इसे चालू करने के लिए कहना ग्राहक का अधिकार है। राजराजेश्वरीनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।