ये आरोप लगे तो छलका सामंथा का दर्द, बेटी को भी नहीं था विक्रम की शादी का पता, इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज

साउथ इंडियन फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। सामंथा और उनके स्टार पति नागा चैतन्य अक्किनेनी की शादी टूट गई है। दोनों ने हाल ही सोशल मीडिया पर एक नोट लिखकर इस बात की पुष्टि की थी। सेपरेशन के अनाउंसमेंट के बाद अब सामंथा ने एक लंबा-चौड़ा नोट लिखकर इस मुश्किल वक्त में फैंस को साथ देने के लिए थैंक्स बोला है। साथ ही उन पर उछाले गए कीचड़ पर भी करारा जवाब दिया। सामंथा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि मेरे पर्सनल क्राइसिस में आपके इमोशनल इंवेस्टमेंट ने मुझे अभिभूत कर दिया है।

आपकी गहरी सहानुभूति, चिंता के लिए शुक्रिया जिससे मुझे गलत अफवाहों और खबरों के विरुद्ध खड़े रहने का साहस दिया। वे कहते हैं कि मेरे कई अफेयर हैं, मैं बच्चे नहीं चाहती, मैं मौकापरस्त हूं और अब ये कहा जा रहा है कि मेरे कई अबोर्शन हुए हैं। तलाक अपने आपमें एक बेहद दर्दनाक प्रोसेस है। मुझे अकेले इससे उबरने का वक्त दो। मुझ पर पर्सनली ऐसा अटैक बेहद कठोर है लेकिन मैं वादा करती हूं कि मैं किसी चीज या किसी को मुझे तोड़ने नहीं दूंगी। सामंथा-चैतन्य की शादी 6 अक्टूबर 2017 को गोवा में धूमधाम से हुई थी।

विक्रम भट्ट ने पिछले साल ही गुपचुप कर ली थी श्वेतांबरी के साथ शादी

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट ने पिछले साल सितंबर में श्वेतांबरी सोनी के साथ गुपचुप शादी की। 52 साल के विक्रम ने हाल ही यह खुलासा किया है। विक्रम की बेटी कृष्णा भट्ट को भी उनकी शादी के बारे में कुछ पता नहीं था। कृष्णा ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में यह बात बताई। कृष्णा की मां और विक्रम का तलाक 25 साल पहले हो गया था। कृष्णा ने बताया कि मुझे पापा की शादी के बारे में काफी बाद में पता चला था।

उन्होंने अचानक ही इस बात का खुलासा मेरे सामने किया था। उन्हें लगा होगा कि मैं छोटी बच्ची हूं, जो इस न्यूज का सामना नहीं कर पाएगी। मुझे लगता है कि मां-बाप के लिए बच्चे कभी भी बड़े नहीं होते हैं। मुझे माता-पिता के साथ नहीं रहने की आदत हो गई है। मैं बड़ी हुई और जैसे-जैसे मैंने भावनात्मक चीजों को समझना शुरू किया, मैंने यह एहसास किया कि हर किसी के पास एक ही जिंदगी है और वह वही करना चाहते हैं जो उन्हें खुश करता है।


कॉल माई एजेंट : बॉलीवुड सीरीज 29 अक्टूबर को होगी रिलीज

नेटफ्लिक्स पर ‘कॉल माई एजेंट : बॉलीवुड’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। यह सीरीज फ्रेंच की फेमस सीरीज का हिन्दी अडैप्टेशन है। अहाना कुमरा, आयुष मेहरा, रजत कपूर और सोनी राजदान हिंदी एजेंटों के लीड रोल्स में हैं। कैमियो के तौर पर फराह खान, अली फजल, ऋचा चड्ढा, लारा दत्ता, जैकी श्रॉफ, दीया मिर्जा और कई एक्टर्स नजर आते हैं।

सीरीज चार समझदार, स्ट्रीट स्मार्ट टैलेंट एजेंट्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जो फाउंडर की अचानक मौत के बाद एजेंसी को बंद होने से बचाने के लिए मैनेजमेंट करते हैं। शुक्रवार को पोस्टर के साथ ये घोषणा की गई कि सीरीज नेटफ्लिक्स पर 29 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी। शाद अली के डायरेक्शन मे बनी इस फिल्म का कंस्ट्रक्शन अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने बनिजय एशिया के साथ मिलकर किया है। इस सीरीज की घोषणा पिछले साल अक्टूबर में की गई थी।