सायरा बानो ने दिलीप कुमार के लिए यूं जताया प्यार, सलमान ने केक काट मनाया दिवंगत वाजिद का बर्थडे

ट्रेजेडी किंग के नाम से मशहूर दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने इसी साल 7 जुलाई को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। इससे उनकी पत्नी एक्ट्रेस सायरा बानो अकेली पड़ गई हैं। दिलीप कुमार के निधन के बाद से सायरा ने पहली बार उनके बारे में बात की है। साथ ही फैंस को प्यार और दुआओं के लिए शुक्रिया कहा। सायरा ने ईटाइम्स के साथ हाथ से लिखा लेटर शेयर किया है। उन्होंने कहा कि 11 अक्टूबर को उनकी और दिलीप साहब की शादी की 56वीं एनिवर्सरी होती। मैं ये लेटर खास हमारे परिवार, खास दोस्तों और शुभचिंतकों के लिए लिख रही हूं जिन्होंने हमे ढेर सारा प्यार दिया।

दिलीप साहब और मैं, जब समय स्थिर था और आकाश लाखों सितारों से जगमगा रहा था, हमारी शादी, आनंदमय जीवन के एक साझा जीवन की शुरुआत और अब कोई बात नहीं, हम अभी भी साथ चलते हैं हाथों में हाथ डाले, हमारे विचारों में और आखिरी समय तक चलते रहेंगे। दिलीप साहब एक आइकॉनिक लाइट थे सिर्फ मेरे लिए नहीं बल्कि उन सभी पीढ़ियों के लिए जिन्होंने अपनी जिंदगी में एक कदम आगे बढ़ाया और अपनी पर्सनलिटी से एक उदाहरण सेट किया। दिलीप कुमार के निधन के कुछ समय बाद सायरा को सांस लेने में तकलीफ और बीपी की समस्या होने पर मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिलीप और सायरा की शादी 1966 में हुई थी। उनकी उम्र में 22 साल का फासला था।


7 अक्टूबर को था साजिद खान के भाई वाजिद खान का जन्मदिन

सलमान खान ने दिवंगत कंपोजर वाजिद खान को श्रद्धांजलि दी है। सलमान ने वाजिद की याद में उनके बर्थडे के मौके पर 7 अक्टूबर को केक काटा। वाजिद पिछले साल जून में निधन हो गया था। पिछले साल की तरह इस बार भी सलमान ने वाजिद के भाई साजिद खान संग बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर यूलिया वंतूर भी मौजूद रहीं। इसके साथ ही यूलिया और सलमान के रिलेशनशिप को लेकर खबरों ने फिर से जोर पकड़ लिया। साजिद ने इस केक कटिंग सेशन का वीडियो पोस्ट करने के साथ एक इमोशनल नोट शेयर किया। उन्होंने लिखा कि कैसे बताएं किसको सुनाएं कितना तुम्हें हम चाहते हैं। हम आपसे प्यार करते हैं वाजिद। पूरा संसार आपको चाहता है।


वीडियो में दिख रहा है कि सलमान और साजिद हैप्पी बर्थडे टू वाजिद सॉन्ग गा रहे हैं। यूलिया भी उनका साथ दे रही हैं। पिछले साल सलमान और उनके भाई सोहेल खान ने वाजिद के बर्थडे पर केक काटा था। वाजिद और सलमान का पुराना नाता रहा है। वाजिद ने 1998 में सलमान की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या से ही बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद साजिद-वाजिद की जोड़ी ने सलमान की कई और फिल्मों में भी कर्णप्रिय संगीत दिया। वाजिद के निधन पर सलमान ने इमोशनल नोट लिखा था।