छोटे कपड़ों ने किया रंजीत का करियर खत्म! इन 4 बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट तय, जानें-‘लाल सिंह चड्ढा’...

हिंदी फिल्मों की दुनिया में एक समय था जब खलनायकों का खास स्थान रहता था। कई फिल्में ऐसी रही हैं, जिन्हें विलेन के किरदार की वजह से ही याद किया जाता है। 70-80 के दशक में एक एक्टर ने विलेन के रूप में खूब सुर्खियां बटोरीं। यहां हम बात कर रहे हैं हैंडसम और डेशिंग पर्सनलिटी वाले एक्टर रंजीत की। बॉलीवुड में अक्सर ऐसा होता है कि कोई भी कलाकार एक छवि के साथ बांध दिया जाता है और रंजीत भी इनमें अपवाद नहीं रहे। यूं तो पूरे करियर के दौरान रंजीत ने विविध प्रकार की भूमिकाएं अभिनीत की, लेकिन उन्हें फिल्मों में रेप स्पेशलिस्ट के तौर पर पहचान मिली। रंजीत ने हाल ही में टीओआई को दिए एक इंटरव्यू में करियर के खत्म होने का ठीकरा एक्ट्रेसेज के छोटे कपड़ों पर फोड़ा।

रंजीत ने कहा पुराने दिनों की बात करें तो तब वल्गर नहीं लगता था। वो चीजें अभी जैसी नहीं थीं। यहां कोई लवमेकिंग सीन नहीं रहे। वे ब्लू फिल्म ही क्यों नहीं बना लेते? उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि मैं हमेशा मजाक में कहता था कि फैशन ने मेरा करियर बर्बाद कर दिया। लड़कियों ने इतने छोटे कपड़े पहनने शुरू कर दिए कि खींचने को कुछ बचा ही नहीं। रंजीत ने कहा कि मैंने कई फिल्मों में रेपिस्ट का किरदार निभाया है, लेकिन मेरी सह-कलाकार मेरे साथ काफी सहज महसूस करती थीं। अगर किसी फिल्म में रेप सीन होता तो वे अभिनेत्रियां प्रोड्यूसर-डायरेक्टर से मुझे ही साइन करने के लिए कहती थीं। वे मुझे रेप स्पेशलिस्ट बुलाने लगी थीं।


यशराज की 4 फिल्मों में से सबसे पहले 19 नवंबर को...

महाराष्ट्र सरकार ने 22 अक्टूबर से राज्य में सिनेमाघरों को खोलने का ऐलान कर दिया है। इस सूचना से फैंस के साथ फिल्ममेकर्स में भी खुशी की लहर दौड़ गई। साथ ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने राहत की सांस ली। इसी क्रम में आज प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने अपनी मच अवेटेड चार मूवी को सिनेमाघरों में रिलीज करने की तारीखों की घोषणा कर दी। ‘बंटी और बबली 2’ को सबसे पहले इसी साल 19 नवंबर को थिएटर्स में उतारा जाएगा। इसमें सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और शर्वरी हैं। इसके डायरेक्टर वरुण शर्मा हैं। यह 2005 में आई फिल्म का सीक्वल है।

इसके बाद 21 जनवरी 2022 को ‘पृथ्वीराज’ रिलीज होगी। अक्षय कुमार 11वीं सदी के शासक पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में हैं। इस फिल्म से 2017 में मिस वर्ल्ड बनीं मानुषी छिल्लर करियर की शुरुआत कर रही हैं। संजय दत्त और सोनू सूद भी अहम भूमिकाओं में हैं। दिव्यांग ठाकुर निर्देशित रणवीर सिंह अभिनीत ‘जयेशभाई जोरदार’ 25 फरवरी को रिलीज होगी। इसमें शालिनी पांडे भी हैं। सबसे आखिर में 18 मार्च को रणबीर कपूर की ‘शमशेरा’ आएगी। करण मल्होत्रा के डायरेक्शन वाली इस फिल्म में वाणी कपूर और संजय दत्त भी हैं।


अब रणवीर सिंह की ‘83’ से नहीं टकराएगी ‘लाल सिंह चड्ढा’

एक्टर आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज डेट बदल गई है। इसे अब क्रिसमस के बजाय फरवरी में रिलीज किया जाएगा। हालांकि इससे रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘83’ को फायदा होगा, जिसे दर्शकों के लिए दिसंबर में लाया जा रहा है। ‘लाल सिंह चड्ढा’ 1994 में आई टॉम हंक्स की ‘फॉरेस्ट गंप’ की आधिकारिक रीमेक है। फिल्म के निर्माताओं ने रविवार को बताया कि अद्वैत चंदन निर्देशित फिल्म अब अगले साल वैलेंटाइन डे पर रिलीज होगी। फिल्म के निर्माता आमिर खान प्रोडकशन्स एवं वायकॉम18 मोशन पिक्चर्स हैं। इसमें करीना कपूर खान, मोना सिंह और नागा चैतन्य भी हैं।

आमिर खान प्रोडक्शन्स ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि हम वैश्विक महामारी की वजह से देरी का सामना कर रहे हैं, लिहाजा हम अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ इस क्रिसमस पर रिलीज नहीं कर पाएंगे। हम ‘लाल सिंह चड्ढा’ को वैलेंटाइन डे 2022 पर रिलीज करेंगे। दूसरी ओर ‘83’ में कपिल देव की भूमिका निभा रहे रणवीर ने ट्वीट किया, “ ‘83’ को हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड और मलयालम में क्रिसमस पर रिलीज किया जाएगा।” यह फिल्म अप्रैल 2020 में रिलीज होनी थी। इसके बाद निर्माताओं ने चार जून 2021 की तारीख तय की। दोनों बार कोरोना के चलते फिल्म को टालना पड़ा।