दिलीप कुमार से 22 साल छोटी हैं सायरा बानो, हमेशा रहीं साये की तरह साथ, दिलचस्प है लव स्टोरी, पढ़ें…

दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार का बुधवार सुबह निधन हो गया। वे 98 साल के थे। 5 जुलाई को उनके ट्विटर हैंडल से उनकी हेल्थ पर अपडेट दिया गया था। उनकी पत्नी सायरा बानो ने बताया था कि दिलीप साहब की तबीयत में सुधार हो रहा है, लेकिन आज सुबह वे यह दुनिया छोड़कर चले गए। 55 साल की शादी के सफर में सायरा बानो ने कभी दिलीप कुमार का साथ नहीं छोड़ा।

हर सुख-दुख की घड़ी में वह अपने 'साहब' के साथ साये की तरह साथ रहीं। आपको बता दें कि दिलीप-सायरा की लव स्टोरी काफी इंटरेस्टिंग रही। दरअसल दोनों की उम्र में 22 साल का फासला था फिर भी दोनों ने शादी की। दिलीप की जिंदगी में सायरा के आने से पहले मधुबाला के साथ प्यार के चर्चे हर जुबान पर थे। हालांकि यह साथ ज्यादा लंबा नहीं चला।


शुरू से ही दिलीप कुमार से शादी करना चाहती थीं सायरा बानो

इसके बाद दिलीप की जिंदगी में सायरा ने कदम रखा। उम्र का ज्यादा अंतर होने से दिलीप उनकी बार-बार अनदेखी करते थे लेकिन वो तो प्यार में पागल थीं। दरअसल सायरा शुरू से ही दिलीप कुमार से शादी के सपने संजोए हुई थीं। सायरा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 9 साल की उम्र में जब वे लंदन में थीं और पढ़ाई कर रही थीं तो दिलीप साहब की फिल्में देखकर उन पर मोहित हो गईं। सायरा ने तब ही ठान लिया था कि वे उन्हीं से शादी करेंगी।

सायरा ने मां के सामने यह बात रखी। इस पर मां ने उनसे कहा कि इसके लिए तुम्हें उनके जैसे ही शौक रखने चाहिए जैसे दिलीप साहब को सितार पसंद है तो सितार सीखो, उर्दू अच्छे से बोलो। सायरा ने एक और इंटरव्यू में बताया था कि जब मैं पहली बार उनसे मिली थी तो वे मुझे देखकर मुस्कुराए और उन्होंने कहा था कि मैं खूबसूरत हूं। यह सुनकर मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बस तभी मैंने सोच लिया कि मुझे अब उनकी पत्नी बनना है।


सायरा की मां ने दिलीप कुमार के बंगले के सामने बनवाया घर

सायरा ने जब फिल्मी दुनिया में कदम रखा तो उनकी मां ने बेटी का बंगला दिलीप साहब के बंगले के सामने ही बनवाया। सायरा के बर्थडे पर उनकी मां ने बंगले में एक पार्टी रखी जिसमें उन्होंने दिलीप साहब को बुलाया। वे पार्टी में आए और सायरा से मिले। इसके अलावा एक दफा दिलीप कुमार, सायरा बानो के घर गए। तब सायरा साड़ी में बहुत सुंदर लग रही थीं। दिलीप ने सायरा से कहा कि वे काफी प्यारी लग रही हैं।

दिलीप ने अगले दिन फिर फोन करके खाने की तारीफ की। यहां से दिलीप और सायरा की मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया। वे कई दफा साथ ही डिनर करते। इसके बाद दिलीप ने सायरा को प्रपोज कर दिया। वर्ष 1966 में दोनों का विवाह हो गया। शादी के वक्त सायरा की उम्र 22 और दिलीप कुमार की 44 थी।