सैफ का कपिल को मजेदार जवाब, मुकेश को मिला था अश्लील वेबसीरीज का ऑफर, इनसे परेशान थीं मल्लिका!

सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम जैसे सितारों से सजी फिल्म भूत पुलिस रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 10 सितंबर से स्ट्रीम हो रही है। फिल्म का प्रमोशन करने के लिए पूरी टीम द कपिल शर्मा शो के आगामी वीकेंड एपिसोड में दिखाई देगी। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है। प्रोमो में कपिल शर्मा, सैफ से पूछते हैं कि लॉकडाउन में क्या-क्या किया।

इस पर सैफ बोलते हैं, पहले लॉकडाउन में फ्रेंच और कुकिंग सीखी और दूसरे लॉकडाउन में बच्चा। इसे सुनकर कपिल और वहां मौजूद सभी लोग जोरों से हंसने लगते है। इस साल फरवरी में सैफ की पत्नी करीना कपूर खान ने दूसरे बेटे जहांगीर को जन्म दिया। इस सप्ताह शो पर मशहूर सिंगर कुमार सानू, उदित नारायण और अनुराधा पौडवाल भी स्पेशल गेस्ट के रूप में नजर आएंगे।


मुकेश खन्ना ने करणवीर बोहरा के साथ बातचीत में किया खुलासा

एक्टर मुकेश खन्ना ने शक्तिमान और महाभारत में भीष्म पितामह का किरदार निभा ऑडियंस का खूब प्यार पाया और इज्जत कमाई। वे अब अपने यूट्यूब चैनल भीष्म इंटरनेशनल में काफी एक्टिव हैं। हर रविवार आने वाले द मुकेश खन्ना शो में वे कई हस्तियों का इंटरव्यू लेते हैं। मुकेश ने इसी शो में एक्टर व बिग बॉस कंटेस्टेंट करणवीर बोहरा के साथ बातचीत में खुलासा किया कि उन्हें एक अश्लील वेब सीरीज का ऑफर आया था। मुकेश ने कहा कि मैंने उनसे कहा कि मैं पहले ही ओटीटी और अश्लीलता के खिलाफ काफी कुछ बोल चुका हूं। मेकर्स ने कहा कि आप स्क्रिप्ट तो पढ़ लें।

उन्होंने मुझे सीरीज की कहानी ईमेल पर भेज दी। मैंने जब उसे पढ़ना शुरू किया, पांचवीं लाइन में आया तो उसमें एक अश्लील सीन था। एक मसाज करने वाली लेडी है, इस तरह के सीन थे। एक लड़की है जो इस तरह की चीजों में एक्सपर्ट है। मुझसे कहा गया कि आपका रोल ऐसा है कि आपको किसी लड़की से शादी करनी थी पर आप कर नहीं पाए। इस बात का आपको फ्रस्ट्रेशन है। मैंने उन्हें जवाब लिखकर भेजा कि अगर इसे तुम अश्लील नहीं कहोगे तो किसे कहोगे। मैंने साफ मना कर दिया। मेरा साफ मानना है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी सेंसरशिप होनी चाहिए।


इसलिए विदेश चली गई थीं मल्लिका शेरावत

एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत की पहचान फिल्मों में बोल्ड रोल प्ले करने से है। उन्होंने 2003 में फिल्म ‘ख्वाहिश’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। वे ‘मर्डर’ जैसी फिल्म में बोल्ड सीन को लेकर चर्चा में रही थीं। हाल ही बॉलीवुड बबल के साथ एक इंटरव्यू में मल्लिका ने फिल्म इंडस्ट्री में बुरे अुनभव को याद किया। मल्लिका ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में समाज विकसित हुआ है, जहां लोग बोल्ड फिल्मों के प्रति अधिक सहज हुए हैं। मेरे टाइम पर लोग बहुत जजमेंटल थे।

वे कहते थे कि मैं एक गिरी हुई औरत हूं, मेरे पास कोई नैतिकता नहीं है, मैं बिकिनी पहनती हूं, देखो मैंने कैसे सीन किए हैं, स्क्रीन पर किसिंग सीन देती हूं, लेकिन यह सब अनुभव का एक हिस्सा है और मैं वास्तव में खुश हूं कि समाज में बहुत विकास हुआ है। लोग ज्यादा सहिष्णु हो गए हैं। आज लोगों के लिए न्यूडिटी कोई बड़ी बात नहीं है। मीडिया के एक खास वर्ग ने मुझे तंग किया और मुझे परेशान किया। इसने मुझे वास्तव में परेशान किया, उनमें से ज्यादातर महिलाएं थीं। मुझे समझ में नहीं आया कि ये महिलाएं मेरे खिलाफ क्यों हैं और मेरे लिए इतनी खराब क्यों हैं इसलिए मैंने कुछ समय के लिए देश छोड़ दिया क्योंकि मैं ब्रेक चाहती थी। आज वे मुझे स्वीकार कर रहे हैं।