मानहानि केस : अगली सुनवाई 15 को, कंगना ने जावेद के खिलाफ दर्ज कराया केस, इधर-सोनू सूद ने दी सफाई

मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया हुआ है। आज सोमवार को कंगना की पेशी थी, जिसके चलते वे कोर्ट पहुंचीं। इस मामले में अगली सुनवाई 15 नवंबर को होगी। कंगना के वकील रिजवान सिद्दिकी का कहना है कि कंगना को अंधेरी कोर्ट पर भरोसा नहीं है इसलिए केस को ट्रांसफर करने की अपील करेंगे। कंगना ने जावेद अख्तर पर एक्सटॉर्शन की धारा 384 के तहत शिकायत की है, जिसकी सुनवाई 1 अक्टूबर को होगी। कंगना की शिकायत काफी पुरानी है। कंगना और उनकी बहन रंगोली को बेवजह जावेद के घर बुलाया गया, उन्हें धमकाया गया। हालांकि कंगना ने कभी इसकी शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। इसे आज हमने कोर्ट में दाखिल किया है। कोर्ट ने दो बार कंगना को चेतावनी दी थी कि उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट इशू किया जाएगा।


कंगना ने कहा, जावेद अख्तर ने शिवसेना के दबाव में दर्ज कराया मामला

सुनवाई के बाद कंगना ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'को एप' पर एक पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने लिखा है 'शिवसेना के दबाव में मेरे खिलाफ दायर केस की सुनवाई आज थी जावेद अख्तर….लकड़बग्घे की सेना का सामना करने वाली अकेला योद्धा वह भी शैली में…मैं।’ आपको बता दें कि जावेद ने कंगना के खिलाफ एक टीवी इंटरव्यू में कथित रूप से मानहानिकारक टिप्पणी करने को लेकर आरोप लगाया। जावेद ने नवंबर में अंधेरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी। जावेद ने दावा किया था कि पिछले साल जून में सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कंगना ने एक इंटरव्यू में उनका नाम घसीटा था।


सोनू सूद के खिलाफ चार दिन चली दी आयकर विभाग की कार्रवाई

कोरोनाकाल में गरीबों के लिए मसीहा बनकर उभरे अभिनेता सोनू सूद ने सोमवार को टैक्स चोरी के आरोप को लेकर चुप्पी तोड़ी। सोनू ने इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। ट्विटर पर शेयर किए गए बयान में सोनू ने कहा कि आपको हमेशा कहानी के अपने पक्ष को बताने की जरूरत नहीं है। उन्होंने खुद को राष्ट्र की सेवा के लिए प्रतिबद्ध किया है। सोनू ने एक हिंदी दोहे के साथ पोस्ट को कैप्शन दिया, कठिन रास्तों पर भी यात्रा आसान लग सकती है। हर भारतीय की प्रार्थनाओं का असर होता है।

सोनू ने दावा किया कि उनके पास जो भी रुपए जो बिना उपयोग किए हुए मिले हैं, वो जरूरतमंदों तक पहुंचने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कई मौकों पर मैंने ब्रांडों को मानवीय कारणों के लिए भी अपना समर्थन शुल्क दान करने के लिए प्रोत्साहित किया है, जो हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। मैं पिछले 4 दिन से काफी व्यस्त था, लेकिन फिर से जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए पूरी विनम्रता के साथ वापस आ गया। मेरी यात्रा जारी है...जय हिंद! उल्लेखनीय है कि आईटी विभाग ने सोनू के खिलाफ 28 स्थानों और 6 शहरों में बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की जांच की। विभाग को 20 करोड़ रुपए की कर चोरी के सबूत मिले हैं।