ऋतिक ने मां के साथ शेयर की Photo तो हुए ट्रोल! जैकलीन ने यूं मनाई गणेश चतुर्थी, ‘ब्रेक पॉइंट’ का पोस्टर जारी

एक्टर ऋतिक रोशन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। वे अक्सर अपनी तस्वीरें व वीडियो शेयर करते हैं। अब उन्होंने एक बार फिर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर की है, जिसमें उनके साथ उनकी मां भी दिखाई दे रही हैं। फोटो में देखा जा सकता है कि ऋतिक कुर्सी पर बैठकर मुस्कुराते हुए फोटो खींच रहे हैं, जबकि उनकी मां बालकनी में खड़ी नजर आ रही हैं। ऋतिक ने इसके कैप्शन में लिखा कि मां के साथ लेजी ब्रेकफास्ट डेट पर। बुधवार को रविवार जैसा महूसस होना बेस्ट है। अब जाओ और अपनी मां को गले लगा लो।

हालांकि यह पोस्ट करने के बाद ऋतिक को कुछ यूजर्स ट्रोल करने लगे। दरअसल ऋतिक के पीछे वाली सफेद दीवार पर सीलन दिख रही है और इसी वजह से लोग उन्हें सलाह दे रहे हैं। एक ने लिखा कि डेट छोड़ो पहले अमितजी वाली वॉल पुट्टी यूज करो। दूसरे ने लिखा क आपके घर में भी दीवारों पर पपड़ी बनती है? तीसरे ने लिखा कि सर दीवार का पेंट करा लो, इतना पैसा कहां ले जाओगे।


जैकलीन ने योलो फाउंडेशन व किन्नर ट्रस्ट के साथ मनाई गणेश चतुर्थी

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज की पिछले दिनों भूत पुलिस मूवी रिलीज हुई थी। जैकलीन ने योलो फाउंडेशन और किन्नर ट्रस्ट के साथ मिलकर गणेश चतुर्थी मनाई। जैकलीन ने इस साल की शुरुआत में महामारी के बीच यू लिव ओनली वन्स (योलो) फाउंडेशन लॉन्च किया था। जैकलीन के इस फाउंडेशन का एनजीओ के साथ टाईअप है। फाउंडेशन समाज की विभिन्न जरूरतों को पूरा करता है। जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर गणेश चतुर्थी की फोटो शेयर की है। जैकलीन ने हल्के हरे रंग की साड़ी पहनी हुई थी। जैकलीन ने लिखा कि गणपति बप्पा मोरया!!! अभी ये सभी गलियों में गूंज रहा है। मैं जहां भी जाती हूं मुझे मुस्कान दिखाई देती है।

भगवान गणेश ने हमें शुभकामनाएं दी हैं। इस शुभ अवसर पर मैं YOLO Foundation और Kinnar Trust के साथ इस आयोजन का हिस्सा बनने आई हूं। भगवान गणेश इस खूबसूरत समुदाय को आशीर्वाद देते रहें। जैकलीन अब अक्षय कुमार के साथ दो फिल्मों 'राम सेतु' और 'बच्चन पांडे' में दिखाई देंगी। जैकलीन 'सर्कस' व 'विक्रांत रोना' में भी नजर आएंगी।

पेस-भूपति की जोड़ी पर है ब्रेक पॉइंट वेब सीरीज

भारत के टेनिस स्टार महेश भूपति और लिएंडर पेस पर बनी वेबसीरीज 'ब्रेक पॉइंट' का पोस्टर जारी कर दिया गया है। अश्विनी अय्यर तिवारी और नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित वेबसीरीज का जल्द ही जी5 पर प्रीमियर होगा। सभी उपलब्धियों के अलावा लीहैश के नाम से विख्यात इस जोड़ी का सफर और सबसे सफल युगल टीम के रूप में उनका सफरनामा डॉक्यूमेंट्री में दिखाया जाएगा।

यह जोड़ी भारत का गौरव थी और उनका ब्रोमेंस कुछ ऐसा था जिसके बारे में दुनियाभर में सभी ने प्रशंसा की थी। पेस और भूपति दोनों ने अपने करियर में 8 ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं, जबकि कई वर्षों तक टेनिस सर्किट पर प्रमुख नाम रहे हैं। वे भारत के सबसे सफल टेनिस खिलाड़ी हैं जो इस खेल को अपनाने के लिए युवाओं को प्रेरित करने में सफल रहे हैं। वे वर्ष 1999 में सभी चार ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचे थे।