धर्मेन्द्र ने बताईं रणवीर की ये बातें! अमिताभ लें रिटायरमेंट : सलीम खान, ‘शाहरुख में पूरा हिंदुस्तान बसता है’

दिग्गज वेटरन एक्टर और बॉलीवुड में हीमैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र की एक झलक पाने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं। वे पिछले दिनों एक और साथी स्टार शत्रुघ्न सिन्हा के साथ द कपिल शर्मा शो में नजर आए थे। साथ ही पिछले कुछ सालों से होम प्रोडक्शन की फिल्मों में ही काम करते दिखते हैं। इन दिनों वे करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। धर्मेंद्र ने फिल्म के हीरो रणवीर सिंह व हीरोईन आलिया भट्ट की तारीफ की है। धर्मेंद्र ने ईटाइम्स के साथ बातचीत में कहा कि रणवीर बहुत प्यारा है।

मुझसे जब भी मिलता है बस लिपट जाता है। हाथ पकड़ लेता है और जाने ही नहीं देता। मुझे वह बहुत पसंद है, वह बहुत स्वीट है। मुझे खुशी है कि आजकल के ये एक्टर्स बहुत सामान्य व्यवहार करते हैं और स्टार्स वाला एटिट्यूड नहीं है। रणवीर का परफॉर्मेंस भी बहुत अच्छा है। मैं कहूंगा कि वे वर्सेटाइल एक्टर हैं। इसके अलावा जब मैं जया बच्चन से सेट पर मिला तो हमने गुड्डी फिल्म के दिनों की याद की। मैं अपने साथी कलाकारों के साथ घुल-मिल जाता हूं। इस फिल्म में शबाना आजमी भी हैं।


जानें-सलमान के पिता सलीम खान ने क्यों दी बिग बी को रिटायरमेंट की सलाह

सलमान खान के पिता और बॉलीवुड के प्रख्यात लेखक सलीम खान ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अमिताभ को रिटायर होने की सलाह दी है। सलीम ने एक इंटरव्यू में कहा कि इंसान को खुशियों के लिए भी जिंदगी बितानी चाहिए, न कि हमेशा के लिए भागदौड़ में लगा रहना चाहिए। मेरा मानना है कि अब अमिताभ को इसलिए रिटायर हो जाना चाहिए, क्योंकि उन्हें अपनी जिंदगी के कुछ साल अपने लिए भी जीने चाहिए। उन्होंने अपने जीवन में एक शानदार प्रोफेशनल पारी खेली है। उन्होंने बेहतरीन काम किया है, अब उन्हें खुद को इस रेस से फ्री कर लेना चाहिए।

रिटायरमेंट सिस्टम इसीलिए होता है, ताकि इंसान अपनी इच्छा के मुताबिक जिंदगी के कुछ साल बिता सके। जिंदगी के शुरुआती साल पढ़ाई-लिखाई और सीखने में खर्च हो जाते हैं। इसके बाद जिंदगी जिम्मेदारियों और परिवार के इर्द-गिर्द ही घूमती रह जाती है। मेरी ही बात कर लें तो अब मेरी दुनिया काफी सीमित है। मैं जिन लोगों के साथ वॉक पर भी जाता हूं वे नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से होते हैं। उल्लेखनीय है कि सलीम ने अमिताभ की साल 1973 में आई पहली हिट फिल्म जंजीर की कहानी लिखी थी। यह जोड़ी शोले, दीवार, मजबूर, डॉन, त्रिशूल, काला पत्थर, दोस्ताना जैसी फिल्मों में भी कमाल दिखा चुकी है।


सोशल मीडिया पर अखिल कात्याल ने शाहरुख को डेडिकेट की कविता

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की क्रूज ड्रग केस में जमानत पर सुनवाई बुधवार को होनी है। सोशल मीडिया पर आर्यन की गिरफ्तारी को लेकर कई तरह के रिएक्शन आ रहे हैं। शाहरुख के फैन उनके घर के आगे पोस्टर लगाकर और उनके लिए पोस्ट लिखकर सपोर्ट दिखा रहे हैं। इस बीच अखिल कात्याल की एक कविता खूब वायरल हो रही है। इसमें उन्होंने शाहरुख को लेकर विचार रखे हैं। कविता को डायरेक्टर नीरज घेवन ने रिट्वीट किया है और खुद भी कुछ पंक्तियां लिखी हैं। अखिल की कविता कुछ इस प्रकार है...

'वो कभी राहुल है, कभी राज
कभी चार्ली तो कभी मैक्स
सुरिंदर भी वो, हैरी भी वो
देवदास भी और वीर भी
राम, मोहन, कबीर भी
वो अमर है, समर है
रिजवान, रईस, जहांगीर भी
शायद इसलिए कुछ लोगों के हलक में फंसता है
की एक शाहरुख में पूरा हिंदुस्तान बसता है।'

नीरज घेवन ने कविता को रिट्वीट करते हुए लिखा...

'बंधन है रिश्तों में
काटों की तारें हैं
पत्थर के दरवाजे दीवारें
बेलें फिर भी उगती हैं
और गुच्छे भी खिलते हैं
और चलते हैं अफसाने
किरदार भी मिलते हैं
वो रिश्ते दिल दिल दिल थे।
लव यू शाहरुख खान दिल से।