कोहली का असल चेहरा जानती हैं अनुष्का! आर्यन मामले में बोलीं पूजा, सिद्धार्थ ने की दीपिका की तारीफ

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की शादी को चार साल पूरे हो चुके हैं। एक विज्ञापन में साथ काम करने के बाद इनकी नजदीकियां बढ़ी थीं। शादी इटली में की थी। अनुष्का ने इस साल की शुरुआत में प्यारी से बच्ची वामिका को जन्म दिया है। दोनों ने इंग्लैंड में वामिका के छह महीने का होने पर जश्न भी मनाया था। हालांकि अभी तक फैंस को उसकी एक झलक देखने को नहीं मिली है। इस बीच, अनुष्का एक कमर्शियल के लिए कोहली के लिए फोटोग्राफर बन गई। अनुष्का हाथ में फोन लिए कोहली की फोटो लेती नजर आ रही हैं।

अनुष्का वीडियो में कोहली की असली साइड दिखा रही हैं। अनुष्का बोलती हैं कि लोग अक्सर ऑन ग्राउंड विराट कोहली को देखते हैं लेकिन जिसे मैं देखती हूं वे एकदम अलग हैं। मैं उनका असल चेहरा जानती हूं। वो साइड जिसके बारे में सिर्फ मुझे पता है, अब हर दिन एक नई कहानी सिर्फ मेरे लिए। विराट पैशन और धीरज का बेहतरीन बैलेंस करना जानते हैं, वो फनी हैं, केयरिंग हैं, उनके पैशन की कई परतें हैं, ठीक उनकी स्टोरी की तरह। ये विराट की स्टोरी है पोर्ट्रेट की नजर से।


पूजा भट्ट ने साधा एनसीबी और सेल्फी लेने वाले पर निशाना

शाहरुख खान के बेटे आर्यन इन दिनों नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की कस्टडी में हैं। इस बीच, एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने एनसीबी और आर्यन की वायरल सेल्फी में पोज करने वाले पर निशाना साधा है। पूजा ने लिखा कि और फिर हमारे बीच वो लोग हैं जो पुरानी बॉलीवुड फिल्मों में 'प्राइवेट डिटेक्टिव' का रोल पाने में भी फेल हो जाएंगे। सच्चाई, काल्पनिकता से ज्यादा अजीब है। अब हमें 'बॉलीवुड के विलेन जैसा दिखता है' के बजाय 'सरकारी एजेंसी से भेजा हुआ प्राइवेट डिटेक्टिव जैसा दिखता है' कहना शुरू कर देना चाहिए। इस ट्वीट के बाद एक इंटरनेट यूजर ने पूजा पर सेल्फी लेने वाले शख्स की पहचान का खुलासा कर देने का इल्जाम लगाया।

इस पर पूजा ने उसे जवाब देते हुए कहा कि मैंने किसी का नाम नहीं लिया है, अगर आप सही में अपनी आंखों का इस्तेमाल 'देखने' में करो और मेरा ट्वीट दोबारा पढ़ो। या फिर यह बहुत मुश्किल काम है? इस इंसान की बात हो रही है, उसे इतनी कमाल सेल्फी ना लेने की सलाह दो, क्योंकि यह वायरल हो जाती है। विवेक वीरता का बेहतर हिस्सा है, है ना? उल्लेखनीय है कि आर्यन के गिरफ्तार होने से पहले एक शख्स के साथ उनकी फोटो वायरल हुई थी। इसकी पहचान किरण गोसावी के रूप में हुई है। वह एक राजनेता का प्राइवेट डिटेक्टिव है। एनसीबी ने किरण को ड्रग केस का चश्मदीद बताया है।


सिद्धार्थ माल्या ने मेंटल हेल्थ पर काम के लिए दीपिका को सराहा

एक समय एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और बिजनेस टायकून विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्यार के बीच दोस्ती को लेकर काफी कुछ कहा गया था। सिद्धार्थ ने हाल ही में दीपिका की तारीफ की है। सिद्धार्थ की लिखी किताब इफ आई एम बींग ऑनेस्ट लॉन्च हुई है। इसमें उन्होंने अपने दर्द को सबके सामने रखा है। डिप्रेशन से जूझने से लेकर माता-पिता के तलाक तक के बारे में बताया है। लॉन्चिंग के दौरान उन्होंने एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका का भी उल्लेख किया। एक समय दीपिका भी डिप्रेशन की शिकार रह चुकी हैं। उन्होंने साल 2015 में इस समस्या से जूझने वालों की मदद के लिए लिव लव फाउंडेशन की शुरुआत की थी।

सिद्धार्थ ने कहा कि मुझे लगता है कि जो भारत में दीपिका और बाकी सभी लोग जो मेंटल हेल्थ पर काम करते हैं, यह काफी अच्छी बात है। इस तरह के विषय पर हर कोई बात नहीं कर पाता है। दीपिका के प्लैटफॉर्म को लोग मेंटल हेल्थ को बढ़ावा देने के लिए इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। मुझे लगता है कि इस पर बात करने वाले हमें जितने लोग मिल सकते हैं उतना अच्छा है, फिर चाहे वह कोई सेलेब हो, लेखक या शिक्षक हो।