KBC-13 में फिर गलत सवाल! अमिताभ ने बताया किससे डरती है श्वेता, डिप्रेशन में चले गए थे कपिल...

सोनी टीवी पर इन दिनों सदी के महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जा रहा क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। हालांकि फिलहाल एक चूक के कारण सोशल मीडिया पर यूजर्स शो को ट्रोल करने में लगे हुए हैं। दरअसल शो के हालिया एपिसोड में अमिताभ ने हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट से महाराजा गुलाब सिंह को लेकर एक सवाल किया। इस सवाल को गलत बताया जा रहा है। सवाल था, “भारत के किस राज्य या केंद्र शासित प्रदेश ने हाल ही में दरबार प्रथा को खत्म करने का फैसला किया है, जिसकी शुरुआत साल 1872 में महाराजा गुलाब सिंह ने की थी?”

अश्विनी शर्मा नाम के एक दर्शक ने इसका स्क्रीनशॉट ट्वीट करते हुए लिखा, “केबीसी-13 में गलत सवाल, दरबार प्रथा को 1872 में महाराजा रणबीर सिंहजी ने शुरू किया था। गुलाब सिंह का देहांत 1857 में ही हो गया था। हालांकि अब तक अश्विनी के इस दावे पर शो के मेकर्स की ओर से कोई सफाई पेश नहीं की गई है। इससे पहले भी एक एपिसोड के दौरान आशीष चतुर्वेदी नामक एक यूजर ने हॉट सीट पर बैठीं कंटेस्टेंट दिप्ती तुपे से पूछे गए सवाल के गलत होने की बात कही थी। हॉटसीट पर बैठीं दिप्ती से बिग बी ने सवाल पूछा था, “आम तौर पर भारतीय संसद की प्रत्येक बैठक इनमें से किसके साथ शुरू होती है?” 1.जीरो आवर, 2.क्वेश्चन आवर, 3. लेजिस्लेटिव बिजनेस, 4. प्रिविलेज मोशन।


श्वेता इंजेक्शन का नाम सुन घबरा जाती हैं, अमिताभ ने इनसे पूछा डेट पर जाने के लिए...

अमिताभ बच्चन ने केबीसी में अपनी बेटी श्वेता बच्चन के बारे में खास खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि श्वेता किस बात से बहुत डरती हैं। हॉट सीट पर हाल ही में जोधपुर से सीनियर नर्स सविता भाटी आईं। सविता के पति ने शो के अंदर बताया कि नर्स होने के बावजूद वे इंजेक्शन से काफी डरती हैं। उनकी यह बात सुनकर अमिताभ हंसने लगे और फिर कहा कि श्वेता भी इंजेक्शन से काफी डरती हैं। डर के मारे वह पूरे घर में दौड़ने लगती हैं। दूर से भी इंजेक्शन का नाम सुन ले तो दूसरे कमरे में भाग जाती है।

इस बीच, केबीसी का एक नया प्रोमो सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है, जिसमें अमिताभ ने कंटेस्टेंट नैनीताल की एक टीचर शक्ति प्रभाकर को इंट्रोड्यूस करते हुए दिखाया गया और ऑडियंस को यह बताते हुए दिखाया गया कि उनका परिवार दुखी था क्योंकि वे शादी करने के लिए तैयार नहीं थीं। फिर, अमिताभ ने शक्ति से पूछा, अगर मैं आपको डेट पर ले जाऊं तो कैसा रहेगा? वो शरमा गईं और बोलीं, मुझे चुटकी काटनी पड़ेगी। मतलब, अभी तक मैं कभी डेट पर नहीं गई हूं और डायरेक्ट आप पूछ रहे हैं मेरे से।


पत्नी गिन्नी ने की कपिल को डिप्रेशन से उबरने में मदद

द कपिल शर्मा शो की वापसी हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है। इस बीच कपिल ने इस बात का खुलासा किया है कि वे कैसे डिप्रेशन में आ गए थे। कपिल ने बताया कि उन्होंने जिंदगी के सबसे कठिन दौर को पार किया है। ऐसे में उनकी पत्नी गिन्नी ने उनका हाथ थामा। कपिल ने बताया कि मुझे इस बात का अहसास होने लगा था जब मीडिया ने यह कहना शुरू कर दिया कि मैं अवसाद (डिप्रेशन) में हूं। मैंने लोगों पर भरोसा करना बंद कर दिया था। लोग मेरे चेहरे पर कुछ और पीठ के पीछे कुछ और बोला करते थे। मैंने शो बंद कर दिया।

मुझे किसी ने ऐसा करने के लिए नहीं बोला था। ऐसे समय गिन्नी ने मेरा साथ दिया। मैंने शो के जरिए विरोधियों को जवाब देने का फैसला किया। मैं समझ गया कि ये मेरा शो है जिसने मुझे दर्शकों का प्यार दिलाया। जब आप तनाव में होते हैं तो दिमाग में ऐसा केमिकल घुस जाता है जो पोजिटिव सोचने नहीं देता। तब गिन्नी और परिवार मेरी हिम्मत बने। गिन्नी ने ही कहा कि मुझे वापसी करनी चाहिए क्योंकि जनता मुझसे प्यार करती है।