समय गंवाने से अच्छा है हर पल जिएं : शिल्पा, इधर-वजन कम करने के सवाल पर सोनाक्षी का मजेदार जवाब

पिछले दिनों एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पोर्न फिल्म रैकेट केस में गिरफ्तार कर लिया गया। करीब एक माह तक सुपर डांसर चैप्टर 4 से दूरी बनाने के बाद पिछले सप्ताह शिल्पा की शो में बतौर जज वापसी हो गई थी। दूसरी ओर, शिल्पा की बहन शमिता शेट्टी इन दिनों बिग बॉस ओटीटी में नजर आ रही हैं। शिल्पा सोशल मीडिया पर फिर से एक्टिव हो चुकी हैं। शिल्पा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मशहूर लेखिका सिमोन द बोउआर की कुछ पंक्तियां शेयर की है।

उन्होंने लिखा है कि हम अपनी जिंदगी में पॉज का बटन नहीं दबा सकते। हर दिन मायने रखता है, चाहे हम अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हों या सबसे खराब। लेकिन जब लाइफ तनावपूर्ण बन जाए तो क्या उस समय में भी आप वास्तव में जिंदगी पर विराम लगाना चाहेंगे। हमारी जिंदगी की घड़ी कभी रुकती नहीं है। अगर हमारे पास कुछ है, तो वह सिर्फ समय है। इस समय को हमेशा के लिए गंवाने से अच्छा यह है कि हर क्षण को जिएं...मैं अपनी जिंदगी हरसंभव तरीके से जीना चाहूंगी।


आस्क मी एनीथिंग सेशन में फैंस ने सोनाक्षी से की बात

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा बढ़िया सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जानी जाती हैं। सोनाक्षी ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन के जरिए फैंस से बात की। इस दौरान एक फैन ने सोनाक्षी से वजन कम करने का टिप्स मांगा, जिसका उन्होंने मजेदार जवाब दिया। सोनाक्षी ने उससे कहा कि आप हवा खाओ। सोनाक्षी से कई फैंस ने निक नेम, बेस्ट फ्रेंड, फेवरेट कार्टून सहित दूसरे सवाल भी पूछे। उल्लेखनीय है कि फिल्मों में आने से पहले सोनाक्षी का वजन काफी ज्यादा था। तब सोनाक्षी ने करीब 30 किलो वजन कम किया।


सोनाक्षी 95 किलो की थी, तब भी नहीं थी आत्मविश्वास की समस्या

सोनाक्षी ने एक इंटरव्यू में फिटनेस जर्नी के बारे में कई चीजें शेयर की थीं। उन्होंने कहा कि मैं आज जहां हूं वहां तक पहुंचना मेरे लिए काफी ऑर्गेनिक रहा है। मेरे साथ कॉन्फिडेंस की कोई समस्या नहीं थी। मैं जब 95 किलो की थी, तब भी मैं काफी स्पोर्ट्स खेलती थी और एक्टिव रहती थी। मैंने स्विमिंग से वेट ट्रेनिंग और योग सब ट्राई किया, लेकिन पिलेट्स एक ऐसी चीज है जिसने मेरे लिए बहुत काम किया, क्योंकि मैं उसे बहुत एन्जॉय करती थी।