2 News : रवि तेजा की फिल्म ‘मिस्टर बच्चन’ का पोस्टर आया सामने, सलमान के जीजा आयुष की कार का एक्सीडेंट

सदी के महानायक के रूप में अपनी पहचान बना चुके अमिताभ बच्चन पूरी दुनिया में मशहूर हैं। उनका क्रेज देखते ही बनता है। कई फैंस और कलाकार उन्हें कॉपी करने की कोशिश करते हैं, चाहे उनका लुक हो या फिर आवाज। लगता है कि साउथ के मशहूर एक्टर रवि तेजा पर भी उनका खुमार छा गया है। रवि की अगली फिल्म ‘मिस्टर बच्चन’ है और उन्होंने आज रविवार (17 दिसंबर) को इसका पोस्टर रिवील कर दिया।

इसमें रवि का लुक अमिताभ से मैच होता हुआ देखा जा सकता है। रवि ब्लैक टीशर्ट, ब्राउन जैकेट, ब्लैक शेड्स लगाए बाइक पर बैठे सीरियस लुक में नजर आ रहे हैं। उनकी लंबी मूंछें और उनका हेयरकट 70 और 80 के दौर के अमिताभ से मिलते-जुलते लग रहे हैं। पोस्टर से साफ पता चल रहा है कि फिल्म अमिताभ से प्रेरित है। पोस्टर में नाम के साथ अमिताभ का डायलॉग, “नाम तो सुना होगा” लिखा हुआ है।

बता दें कि रवि, अमिताभ के बहुत बड़े फैन हैं और अब जब अपने आइडियल के नाम और लुक के साथ उनकी फिल्म आ रही है तो उन्होंने इस पर खुशी जताई है। रवि ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा-“नाम तो सुना होगा। मेरे पसंदीदा अमिताभ बच्चन साहब के नाम वाला किरदार निभाना सम्मान की बात है।” फिल्म में रवि और हरीश शंकर तीसरी बार साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले वे ‘शॉक’ और ‘मिरापाके’ में साथ काम कर चुके हैं। भाग्यश्री बोरसे लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखाई देंगी। ये एक तेलुगू फिल्म है, जो अगले साल रिलीज होगी।

राहत की बात, हादसे के वक्त कार में मौजूद नहीं थे आयुष शर्मा

सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान के पति एक्टर आयुष शर्मा को लेकर बड़ी खबर मिली है। उनकी कार एक्सीडेंट की शिकार हो गई है। कार की हालत बेहद खराब हो गई है। राहत की बात यह रही कि जिस समय यह दुर्घटना हुई, उस समय आयुष कार में मौजूद नहीं थे। हादसा तब हुआ जब आयुष का ड्राईवर पेट्रोल पंप जा रहा था। कार की फोटो भी सामने आ गई है। जूम टीवी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए आयुष की कार की फोटो शेयर की है।

साथ ही कैप्शन में लिखा, “अभिनेता @aaysharma की कार का हुआ एक्सीडेंट, अच्छी बात यह है कि हादसे के वक्त वह कार में मौजूद नहीं थे।” मुंबई में आयुष की कार जैसे ही जिम खाना के पास पहुंची तो नशे में धुत कार चालक ने उनकी कार को टक्कर मार दी और ड्राईवर ने भागने की कोशिश की। खार पुलिस स्टेशन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ड्राईवर को पकड़ लिया। साथ ही आरोपी के खिलाफ FIR भी दर्ज कर ली गई है।

एक्सीडेंट को लेकर अभी तक आयुष की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। बता दें कि आयुष भी सलमान की तरह बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं। उन्होंने साल 2018 में फिल्म 'लवरात्रि' से करिअर की शुरुआत की थी। इस फिल्म को सलमान ने अपने बैनर तले प्रोड्यूस किया था। मूवी कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।