तमिल फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर रवि तेजा हाल ही में एक फिल्म की शूटिंग करते वक्त घायल हो गए थे। उनके दाएं हाथ में गंभीर चोट आई है जिसके चलते मांसपेशियां फट गई हैं। उन्हें शुक्रवार को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां आनन-फानन में उनकी सर्जरी हुई। वे अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। अब रवि ने अपने चाहने वालों को हेल्थ अपडेट दी है, जो काफी चिंतित हैं। रवि ने आज शनिवार (24 अगस्त) को अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, “सफल सर्जरी होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो गया हूं।
अब मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। आप सभी की ब्लेसिंग्स और सपोर्ट के लिए आभारी हूं। जल्द ही सेट पर वापस आने के लिए एक्साइटेड हूं।” रवि अपनी अपकमिंग फिल्म ‘RT75’ की शूटिंग में बिजी थे। इसी दौरान हादसा हो गया। हालांकि रवि ने इसे नजरअंदाज किया और फिल्म की शूटिंग जारी रखी। ऐसे में तकलीफ बढ़ गई और उन्हें सर्जरी करानी पड़ी। 22 अगस्त को यशोदा अस्पताल में उनकी सफल सर्जरी हुई।
डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह ठीक होने के लिए छह हफ्तों तक आराम करने की सलाह दी है। रवि 15 अगस्त को रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘मिस्टर बच्चन’ में नजर आए थे। ये फिल्म अजय देवगन-स्टारर ‘रेड’ की तेलुगु रीमेक है। इस फिल्म का निर्देशन हरीश शंकर ने किया है। ‘मिस्टर बच्चन’ का राम पोथिनेनी, संजय दत्त, काव्या थापर-स्टारर ‘डबल इस्मार्ट’ के साथ क्लैश हुआ था। 'आरटी75' रवि तेजा के करिअर की 75वीं फिल्म होगी।
‘मुंज्या’ में धमाल मचाने वालीं शरवरी वाघ अब आलिया के साथ ‘अल्फा’ में दिखेंगी'मुंज्या' फेम अभिनेत्री शरवरी वाघ अब अपनी आगामी फिल्म 'अल्फा' को लेकर लाइमलाइट में हैं। वह इसमें अहम किरदार अदा करती दिखेंगी। फिल्म की शूटिंग कश्मीर के कुछ लोकेशन पर होगी। शरवरी इसे लेकर काफी रोमांचित हैं। शरवरी ने कहा कि मैं कश्मीर के खूबसूरत इलाकों में शूटिंग करने के लिए पूरी तरह तैयार हूं और आलिया भट्ट अभिनीत ‘अल्फा’ के लिए यह एक शानदार शेड्यूल होगा। मैं ‘अल्फा’ के सेट पर जाने के लिए बेताब हूं और कश्मीर में होने वाली वाली शूटिंग का इंतजार कर रही हूं।
मैं यही बात सोचकर रोमांचित हूं कि यह शेड्यूल बहुत एक्साइटेड होने वाला है। ‘अल्फा’ टीम कुछ समय बाद मिलेगी, इसलिए हम सब कश्मीर के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मैं ‘अल्फा’ के सेट पर बेहद ऊर्जावान रहती हूं। मैं इस दौरान हर चीज को सीखने और बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं। अपने करिअर में इतनी जल्दी इस तरह का अवसर हासिल करना वास्तव में मेरे लिए एक आशीर्वाद है।
मुझे इस फ्रैंचाइजी का हिस्सा बनकर बहुत खुशी हो रही है, इसमें हमारी फिल्म इंडस्ट्री के मेगास्टार्स हैं।” बताया जा रहा है कि ‘अल्फा’ की टीम दूसरे शेड्यूल के लिए कश्मीर जा रही है। शूटिंग 26 अगस्त से कश्मीर घाटी में शुरू होगी। शरवरी की पिछली फिल्म जॉन अब्राहम के साथ ‘वेदा’ थी।